Rajasthan
Uproar of patients in government hospital in Jaipur | जयपुर में सरकारी अस्पताल में मरीजों का हंगामा, स्टॉफ पर लगे ये आरोप
जयपुरPublished: Feb 19, 2023 05:51:29 pm
राजधानी जयपुर में रविवार को एक सरकारी अस्पताल में मरीजों ने जमकर हंगामा किया।
जयपुर में सरकारी अस्पताल में मरीजों का हंगामा, स्टॉफ पर लगे गंभीर आरोप
जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार को एक सरकारी अस्पताल में मरीजों ने जमकर हंगामा किया। मामला महेश नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां रविवार सुबह जैसे ही 11 बजने का समय हुआ। वैसे ही अस्पताल के स्टॉफ ने अपना काम बंद कर दिया और कुर्सी छोड़कर चले गए। यह देखकर वहां लाइनों में पहले से लगे मरीजों को बुरा लगा। मरीजों ने कहा कि वह बहुत देर से लाइनों में लग रहें है। ऐसे में उन्हें डॉक्टर को चेकअप कराना जरूरी है। लेकिन अस्पताल स्टॉफ ने कहा कि अब 11 बज चुके है। अस्पताल बंद हो चुका है। आप जा सकते है। यह सुनकर मरीजों ने हंगामा किया।