Rajasthan

UPSC CSE 2024: दौसा की सीमा मीना ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक 823

Last Updated:April 25, 2025, 17:59 IST

UPSC CSE 2024 में राजस्थान के कई उम्मीदवारों ने सफलता पाई है. दौसा की सीमा मीना ने 823वीं रैंक, रवि राज मीना ने 713वीं रैंक और राहुल कुमार मीना ने 600वीं रैंक हासिल की है. मिलिए दौसा के जाबांजों से, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में मारी बाजी

दौसा के यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले 

हाइलाइट्स

सीमा मीना ने UPSC 2024 में 823वीं रैंक हासिल की.अंकित जारवाल और रवि राज मीना ने भी UPSC में सफलता पाई.राहुल कुमार मीना ने UPSC 2024 में 600वीं रैंक हासिल की.

दौसा. संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सर्विस परीक्षा 2024 (UPSC CSE 2024) का परिणाम 22 अप्रैल को घोषित किया गया है. इस परीक्षा के लिए तो 9.9 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. लेकिन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के बाद सिविल सेवा परीक्षा में 1009 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. इससे पहले साल 2023 के सिविल सेवा परीक्षा में राजस्थान से करीब दो दर्जन उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की थी. इस बार भी राजस्थान के युवाओं ने UPSC के सिविल सेवा परीक्षा में अपना परचम लहरा कर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है.

बनेपुरा की बेटी सीमा मीना ने रचा इतिहासदौसा जिले के सिकराय उपखंड क्षेत्र के बनेपुरा गांव की होनहार बेटी सीमा मीना ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 823वीं हासिल कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. उनकी इस असाधारण उपलब्धि से गांव ही नहीं, पूरे उपखंड में खुशी की लहर है और लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

सीमा मीना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बनेपुरा से ही प्राप्त की थी और राजस्थान बोर्ड की 12वीं परीक्षा में राज्य स्तर पर 10वां स्थान प्राप्त कर मेरिट सूची में जगह बनाई थी. इसके बाद उन्होंने साल 2014 में आईआईटी जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण की और आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई साल 2018 में पूरी की. अपनी पढ़ाई के बाद सीमा ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, वडोदरा रिफाइनरी (गुजरात) में सीनियर सिविल इंजीनियर के रूप में कार्य किया. लेकिन प्रशासनिक सेवा में योगदान देने की प्रेरणा से उन्होंने 2022 में अपनी नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं. सीमा ने बताया कि यह उनका पांचवां प्रयास था, इससे पहले वे चार बार मुख्य परीक्षा तक पहुंची और दो बार इंटरव्यू भी दिया, पर सफलता इस बार मिली. वे प्रतिदिन लगभग 10 घंटे की पढ़ाई करती थीं और परीक्षा की तैयारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पारिवारिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा नहीं लिया.

हेड़ा गांव के अंकित जारवाल बने आईएएसदौसा जिले के महुआ उपखंड क्षेत्र के आतर हेड़ा गांव के रहने वाले अंकित जारवाल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. अंकित की इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अंकित जारवाल एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता जगमोहन मीणा पेशे से सरकारी शिक्षक हैं. अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, चाचा और मामा-मामी को दिया है. उन्होंने कहा कि इन सभी के आशीर्वाद और सहयोग उनके जीवन में हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहा है. अंकित की इस सफलता से क्षेत्र के युवाओं में भी उत्साह है और वे उन्हें अपना आदर्श मान रहे हैं. ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

मीणा सीमला गांव के रवि राज मीणा ने मारी बाजीदौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में मीणा सीमला गांव के रवि राज ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. रवि राज की उम्र 23 साल है. वह अपने गांव और आसपास के इलाके से पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने इतनी कम उम्र में यह परीक्षा पास की है. उन्होंने 713वीं रैंक हासिल की है. रविराज बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रहे. 12वीं में 94% अंक लाकर उन्होंने पूरे भारत में एनटीएस छात्रवृत्ति प्राप्त की थी. इसके बाद उन्होंने आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. रवि राज के पिता बी आर मीणा भी 2008 में इस क्षेत्र से पहले आईएएस अधिकारी बने थे. उनकी मां कमलेश मीणा गृहणी है. रविवार को आईएएस और आईपीएस दोनों में से एक का चयन करना है. यह उनके क्षेत्र में पहली बार होगा जब किसी ने दोनों सेवाओं में स्थान पाया हो. रविराज ने अपनी सफलता का श्रेय बालाजी महाराज के आशीर्वाद और अपने बाबा पितराम मीणा को दिया है. उन्होंने कहा कि यह उनके बाबा का सपना था, जिसे उन्होंने पूरा किया.

बांदीकुई क्षेत्र के राहुल ने भी मारी बाजीबांदीकुई उपखंड के ग्राम मुही कांकड़ (दिलावरपुरा) निवासी राहुल कुमार मीना ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2024 में 600वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया. राहुल मीणा के पिता छोटेलाल मीणा व माता शीला देवी है. बड़ी बहन प्रियंका एसबीआई में बैंक पीओ है और छोटी बहन संगीता इनकम टैक्स सहायक हैं. मीणा आईआईटी धनबाद से पास आउट हैं. ताऊ बाबूलाल ने बताया कि राहुल शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है और भगवान सहाय मीणा चीफ इंजीनियर जेवीवीएनएल, के सहयोग व गाइड लाइन से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की. इससे पहले भी कई बार यूपीएससी एग्जाम फाइट कर चुका है लेकिन साक्षात्कार में रह गया था. राहुल अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता व मौसा को देते हैं.

Location :

Dausa,Dausa,Rajasthan

First Published :

April 25, 2025, 17:59 IST

homecareer

मिलिए दौसा के जाबांजों से, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में मारी बाजी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj