Rajasthan
upsc iss result 2022 Jaipur shalini shekhawat 8th rank in upsc exam | UPSC ISS : जयपुर की शालिनी शेखावत ने मारी बाजी, हासिल की आठवीं रैंक
जयपुरPublished: Dec 29, 2022 02:14:54 pm
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित भारतीय सांख्यिकीय परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया। जिसमें जयपुर के वैशाली नगर निवासी Shalini Shekhawat ने भारत स्तर पर आठवी रैंक हासिल की है।

जयपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित भारतीय सांख्यिकीय परीक्षा 2022 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। जिसमें जयपुर के वैशाली नगर निवासी शालिनी शेखावत ने भारत स्तर पर आठवी रैंक हासिल की है। इसके बाद से शालिनी के घर बधाई देने के लिए पहुंचने वालों का तांता लगा हुआ है।