UPSC NDA Story: मिलिट्री कॉलेज से की पढ़ाई, NDA में हासिल की रैंक 2, ऐसे पूरा किया सेना में ऑफिसर बनने का सपना

UPSC NDA Success Story: हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले हार्दिक गर्ग ने प्रतिष्ठित यूपीएससी एनडीए परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल करके देश भर में अपनी एक खास पहचान बनाई है. शिक्षकों और व्यापारियों के परिवार में पले-बढ़े हार्दिक के पिता एमएमडीयू, अंबाला में सीनियर लेक्चरर हैं, जिन्होंने हार्दिक की शिक्षा को हमेशा प्राथमिकता दी. हार्दिक ने कम उम्र में ही सशस्त्र बलों में करियर बनाने का लक्ष्य तय कर लिया था, जिससे अनुशासन और सेवा भाव से जुड़ी सेना की जीवनशैली में गहरी रुचि रखते थे.
दूसरी बार में हासिल की दूसरी रैंकएनडीए परीक्षा की तैयारी के दौरान हार्दिक (Hardik Garg) को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. पहले प्रयास में सेवा चयन बोर्ड (SSB) के इंटरव्यू में सफलता न मिलने के बावजूद, उनके साथियों और गुरुओं ने उन्हें निरंतर प्रेरित किया. उन्होंने इस असफलता को एक सीखने का अवसर मानते हुए अपने दूसरे प्रयास के लिए और भी अधिक मेहनत की. हार्दिक ने अपने रूममेट और मित्र अनमोल (जिन्होंने NDA 152 में AIR-1 हासिल किया) से भी काफी प्रेरणा ली, और दोनों ने मिलकर अपनी तैयारियों को एक नई दिशा दी.
यहां से की पढ़ाईवर्ष 2019 में, हार्दिक ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) में कक्षा 8वीं में प्रवेश लिया. यह कदम उनके सैन्य करियर की दिशा में एक अहम मोड़ साबित हुआ. RIMC का कठोर अनुशासन और अनुशासित दिनचर्या ने उन्हें लीडरशिप, अनुशासन और टीमवर्क की जरूरी क्षमताएं प्रदान कीं. यहां उनकी दिनचर्या सुबह 5 बजे से शुरू होती थी, जिसमें पीटी सेशन, कक्षाओं में ग्रुप डिस्कशन और खेलकूद जैसे फिजिकल एक्टिविटीज का समावेश था. ये सभी एक्टिविटीज हार्दिक के समग्र विकास के लिए बेहद मददगार साबित हुआ.
युवाओं के लिए हैं प्रेरणाहार्दिक की सफलता का श्रेय उनके परिवार, शिक्षकों और RIMC के अनुभव को जाता है. RIMC के अनुशासनात्मक वातावरण और मजबूत नींव ने उन्हें परीक्षा के कठिन दौर के लिए तैयार किया. हार्दिक मानते हैं कि RIMC में बिताया गया समय और वहां की कठिनाइयों ने उन्हें मेंटली और फिजिकली रूप से मजबूत बनाया है. एनडीए परीक्षा में हार्दिक की यह उपलब्धि देश के हर रक्षा उम्मीदवार के लिए एक प्रेरणा है.
ये भी पढ़ें…Aadhaar में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 200000 होगी सैलरीGATE 2025 के लिए किए हैं आवेदन, तो एक बार जरूर कर लें ये काम, नहीं तो हो सकती है दिक्कत
Tags: Indian Army news, Join Indian Army, Success Story, UPSC, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 13:55 IST