Rajasthan

UPSC Salary: IAS, IPS, IRS, IFS, IES अफसरों को कितनी मिलती सैलरी? कितने तरह की सुविधाएं

UPSC Civil Services Exam: देश के युवाओं में आईएएस, आईपीएस बनने के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर साल लाखों युवा संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) की परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन उनमें से चंद अभ्‍यर्थी ही इस मुकाम को पाते हैं. आइए जानते हैं कि यूपीएससी की परीक्षा पास करके आईएएस, आईपीएस, आईआरएस बनने वालों को कितनी सैलरी मिलती है और क्‍या-क्‍या सुविधाएं मिलती हैं.

कैसे होता है सेलेक्‍शनIAS, IPS, IRS, IFS, IES अफसरों का चयन UPSC सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से होता है. इसके लिए अभ्‍यर्थियों को तीन चरण की परीक्षा देनी होती है. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) होती है. इसे पास करने के बाद अभ्‍यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Main Examination) पास करना होता है. इस परीक्षा में सफल उम्‍मीदवारों को इंटरव्यू (Interview/Personality Test) के लिए बुलाया जाता है.

कितनी होती है सैलरी?IAS, IPS, IRS, IFS, और IES के लिए फाइनल सेलेक्‍शन होने के बाद इन अधिकारियों का बेसिक पे यानि शुरूआती सैलरी 56100 रुपये होती है. बाद में अनुभव व योग्‍यता के आधार पर लगभग 150000 रुपये तक सैलरी हो जाती है. इनमें से कोई भी अफसर जब 37 साल तक की सेवाएं पूरी कर लेता है और अपने वरिष्‍ठता क्रम में कैबिनेट सेक्रेटरी के समकक्ष तक पहुंच जाता है. तब उसकी सैलरी 250000 रुपये तक हो जाती है.

कैसे कैसे बढ़ती जाती है सैलरीसिविल सर्विसेज के लिए चयनित होने उम्‍मीदवारों की सैलरी एक से चार साल तक 56100 रुपये महीने रहती है. इसके बाद 5 से 8 साल तक यह बढ़कर 67700 रुपये हो जाती है. जब वह सेवा के 9वें साल में पहुंचते हैं, तो उनकी सैलरी 78800 तक हो जाती है. 13 साल की सर्विस पूरी होने के बाद उन्‍हें 118500 रुपये तक की सैलरी मिलने लगती है. इसी तरह 16 से 24 साल तक की सेवा के दौरान उन्‍हें 144200 की सैलरी मिलती है. 25 से 30 साल की सेवा में पहुंचने के बाद उन्‍हें 182200 तक सैलरी मिलती है. ऐसे ही 37 साल की सेवा पूरी करने के बाद अधिकारियों की सैलरी 250000 तक पहुंच जाती है.

अफसरों को क्‍या क्‍या मिलती हैं सुविधाएंसिविल सर्विसेज में सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को सैलेरी के अलावा कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. आईएएस आईपीएस अधिकारियों को प्रमुख शहरों में सरकारी आवास की सुविधा मिलती है. इसके अलावा ड्राइवर सहित सरकारी वाहन, परिवार के लिए सरकारी अस्‍पतालों में चिकित्‍सा सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा उन्‍हें सुरक्षाकर्मी भी मिलता है. उन्‍हें बिजली और टेलीफोन बिल में छूट की भी सुविधा मिलती है. इन अधिकारियों के रिटायर होने पर पेंशन और अन्य रिटायरमेंट लाभ भी मिलता है.

Tags: IAS exam, IAS Officer, IPS Officer, Sarkari Naukri, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, UPSC results, Upsc topper

FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 17:31 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj