Urfi Javed aka Uorfi Javed reveals new hot latest black dress bikini look | ड्रेस के नाम पर सिर्फ ब्लैक कलर की पट्टी लपेटे नजर आईं उर्फी जावेद
नई दिल्लीPublished: Dec 13, 2022 05:59:10 pm
urfi javed : शेमलेस, बेशर्म, डिस्टेस्टफुल वल्गर लेकिन फिर भी सुंदर, ऐसा कहना है उर्फी जावेद का। उर्फी ने अपना एक और धमाकेदार लेटेस्ट लुक का वीडियो अपनी सोशल मीडिया साइट पर शेयर करके सनसनी मचा दी है। उर्फी का यह लुक अबतक का सबसे हॉट लुक माना जा रहा है।

urfi javed
urfi aka uorfi javed : उर्फी जावेद ने अपना नया लेटेस्ट लुक वीडियो शेयर किया है। ड्रेस की बात करें तो उर्फी ने इस बार ड्रेस के नाम पर सिर्फ ब्लैक कलर की पतली पट्टियों से बनी एक मोनोकिनी स्टाइल की बिकिनी बनवाकर पहन रखी है। उर्फी का यह लुक अबतक का सबसे हॉट लुक माना जा रहा है।। ब्लैक कलर की पट्टी से बनी बिकिनी ड्रेस पहने उर्फी बेहद खूबसूरत दिख रहीं हैं। उर्फी जावेद ने इस ड्रेस में अपना एक फोटोशूट वीडियो बनवाया है, जिसे उन्होंने अपनी सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर किया है। यह वीडियो उर्फी ने गॉर्डन में करवाया है। दोपहर का समय लग रहा है क्योंकि उर्फी के ऊपर हल्की-हल्की धूप पड़ रही है, जिससे उनकी खूबसूरती और भी निखर गई है। सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी उर्फी का कोई भी लुक आते ही मिनटों में वायरल हो जाता है। Urfi Javed Viral Video टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद बोल्ड फैशन की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार उनका नया लुक लोगों के होश उड़ा रहा है। इस बार एक्ट्रेस की ड्रेस को देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।