‘पीछे कहीं भी चली जाओ’… स्वच्छ भारत का सच कैमरे में कैद, महिला ने टॉयलेट बंद देख खोला सिस्टम का ‘गंदा’ चेहरा!

Last Updated:October 25, 2025, 18:34 IST
Rajasthan Viral Video ओसियां बस स्टैंड पर महिला ने बंद टॉयलेट पर नाराजगी जताई, वीडियो वायरल हुआ. स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत और महिला सुरक्षा पर सवाल उठे, सोशल मीडिया पर बहस तेज हुई.
ख़बरें फटाफट

जोधपुर. ओसियां बस स्टैंड से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने स्वच्छ भारत अभियान की हकीकत पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में एक महिला ने बस स्टैंड पर पब्लिक टॉयलेट बंद मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उसने कहा कि छुट्टी के दिन तो जैसे यहां टॉयलेट की भी छुट्टी कर दी जाती है. महिला ने कार में बैठकर अपनी आपबीती बताते हुए सवाल किया- “अगर महिलाएं ऐसे हालात में खुले में जाने को मजबूर हों तो उनकी सुरक्षा का जिम्मेदार कौन?”
वीडियो में उठाए सवाल- स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ कागजों में?वीडियो में महिला ने कहा कि सरकार स्वच्छ भारत अभियान पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. उसने सवाल किया कि जब बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के लिए मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं, तो यह कैसा “स्वच्छ भारत” है? महिला ने कहा कि “हमारी सरकारें स्वच्छता और महिला सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करती हैं, लेकिन असल में जनता कितनी परेशान होती है, ये कोई नहीं देखता.”
प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियावीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी राय दे रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि यह सिर्फ ओसियां की नहीं, बल्कि पूरे देश की समस्या है. छुट्टी के दिन सफाईकर्मी या टॉयलेट के केयरटेकर नहीं आते, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है. कुछ लोगों ने तो यह भी लिखा कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो “स्वच्छ भारत” महज एक नारा बनकर रह जाएगा. फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन वीडियो ने स्वच्छता व्यवस्था की असल तस्वीर जरूर सामने रख दी है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 25, 2025, 18:24 IST
homerajasthan
स्वच्छ भारत का सच कैमरे में…टॉयलेट बंद, महिला ने दिखाया सिस्टम का गंदा चेहरा



