US eases eligibility criteria norms for those waiting for Green Card | पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले भारतीयों को सौगात, ग्रीन कार्ड मिलने में होगी आसानी
जयपुरPublished: Jun 17, 2023 05:06:27 pm
US Makes A Big Decision Ahead Of PM Modi’s Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले भारतीयों को एक सौगात मिली है। हाल ही में अमेरिका की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। क्या है यह फैसला और इससे भारतीयों को कैसे मदद मिलेगी? आइए जानते हैं।
Green Card norms get easier ahead of PM Modi’s US visit
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अगले हफ्ते अमेरिका (United States Of America) के दौरे पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी का अमेरिका दौरा 21-24 जून तक चार दिवसीय स्टेट विज़िट होगी। भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में मज़बूती लाने के लिए पीएम मोदी का यह अमेरिका दौरा बहुत ही अहम माना जा रहा है। अमेरिका की डिफेंस डिपार्टमेंट एजेंसी पेंटागन की तरफ से भी पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम बताया गया है। अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीय भी पीएम मोदी के इस अमेरिका दौरे के लिए काफी उत्साहित हैं। ऐसे में अमेरिका की तरफ से हाल ही में उन्हें एक सौगात दी गई है।