Nagaur News : जीरे और सौंफ की फसल के भाव में फिर आया बदलाव, जानिए ताजा भाव
कृष्ण कुमार/ नागौर. किसान के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसकी फसल होती है. जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करता है. वर्तमान समय में नागौर में दो फसलों के भाव किसान के लिए कभी खुशी कभी गम वाला हाल कर रखा है. फसल के भाव किसान के साथ आंख-मिचोली का खेल खेल रही है. क्योंकि पलक छपकते ही भाव बढ़ जाते है तो अचानक भाव घट जाते है. नागौर व मेड़ता मंडी में जीरे और सौंफ की फसलों केभाव लगातार बढ़ और घट रहे है.
जीरे की फसल के भावों में आया बदलाव
कुछ दिन पहले की बात करे तोजीरे के फसल के भाव पहले तो 60 हजार रुपये प्रति क्विंटल हुए उसके बाद भाव घटकर 50 हजार रुपये प्रति क्विंटलहुए. तथा फिर से भाव घटकर 30-35 हजार के मध्य हुऐ. अब वर्तमान समय मेंजीरे के भावनागौर मंडी में 28000 से लेकर 45000 रुपये के मध्य प्रति क्विंटल चल रहे है. वहीं मेड़ता मंडी की बात करे तो 30000 से लेकर 43000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव चल रहे है.
आपके शहर से (नागौर)
सौंफ की फसल के भावों में आया बदलाव
कुछ दिन पहले नागौर व मेड़ता की मंडी परिसर में केवल सौंफ ही सौंफ दिखाई दे रही थी.चार दिन पहले सौंफ के भाव 18000 से लेकर 22000 रुपये प्रति क्विंटल थे. परन्तु चार दिन के अंदर ही 2000 से 4500 रुपये का अंतर देखने को मिल रहा है. क्योंकि अभी नागौर मंडी में 11000 से 16600 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है. वही मेड़ता मंडी में 13000-17100 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है.
क्यों घट बढ़ रहे भाव
मंडी व्यापारी पवन ने बताया कि इस बार सौंफ की फसल जरुरत से ज्यादा आ गई परन्तु सौंफ की गुणवता देखकर फसल के भाव बढ़ व घट रहे है .वहीं जीरे की बात करे तो यदि जीरे की फसल ज्याादा एक साथ आ जाती है तो फसल के भाव घट जाते है. वहीं कम आने पर फसल के भाव बढ़ जाते है. अब नागौर का जीरा विदेशो में भी भेजा जा रहा है. इसके कारण फसल के भाव घट बढ़ रहे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 20:56 IST