करौली में आज बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी, न्यूनतम तापमान में भी आई गिरावट

करौली: प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. दिनों-दिन ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोगों को हाड़ कंपाने देने वाली ठंड का एहसास भी होना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई शहरों में कोल्ड वेव और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. बात करें पूर्वी राजस्थान के करौली जिले की तो आज यहां मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. करौली में सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं और लोगों को सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हुए हैं. करौली के न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
करौली में आज बारिश का अलर्ट
करौली में दिनों-दिन तापमान में गिरावट आने के कारण सर्दी का प्रभाव तेज होता जा रहा है. यहां सुबह और शाम के वक्त चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण लोग, घरों तक से नहीं निकल पा रहे हैं. कड़ाके की सर्दी पड़ने से करौली में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने करौली में आज बारिश के अलर्ट के साथ, घने कोहरे का भी येलो अलर्ट जारी किया है.
घटता जा रहा है तापमान
करौली के न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट देखी गई है. शनिवार को 6.5 डिग्री के आसपास रहने वाला न्यूनतम तापमान रविवार को 4. 5 डिग्री दर्ज किया गया है. तापमान में यह लगातार उतार-चढ़ाव करौली में कई दिनों से देखने को मिल रहा है. बीते रविवार को भी करौली का अधिकतम दिन का तापमान 24.5 डिग्री के आसपास रहा था.
बता दें कि एक सप्ताह पहले करौली का तापमान 1. 3 डिग्री के साथ प्रदेशभर में सबसे कम दर्ज किया गया था. करौली के न्यूनतम तापमान में लगातार एक से दो डिग्री की गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे यहां के लोगों को ठंड का ज्यादा एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दिनों में करौली में ठंड बढ़ सकती है.
ओले गिरने की भी आशंका
हिंडौन सिटी के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम के नायक के मुताबिक आज करौली में हल्की बारिश की प्रबल संभावनाएं है. बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में और भी कमी आ सकती है, जिससे लोगों को तेज ठंड का भी एहसास हो सकता है. इसके अलावा 26 से 27 दिसंबर को भी करौली में तेज बारिश हो सकती है और कहीं-कहीं पर ओले गिरने की भी आशंका है.
Tags: Karauli news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 11:50 IST