US President Joe Biden to tighten grip on chipmaking exports to China | अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन का बड़ा फैसला, चीन की बढ़ सकती है टेंशन
नई दिल्लीPublished: Mar 11, 2023 02:54:59 pm
New Restrictions For China: पिछले कुछ समय से अमरीका और चीन के संबंध कमज़ोर हुए हैं। इसी के चलते हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन के इस फैसले से चीन की टेंशन बढ़ सकती है।
Joe Biden & Xi Jinping
अमरीका (United States of America) और चीन (China) की गिनती दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में होती हैं। लंबे समय से दोनों देशों में एक-दूसरे से ज़्यादा शक्तिशाली बनने की होड़ चली आ रही है। हालांकि इस समय में अमरीका और चीन ने आपसी संबंधों पर ध्यान रखा था, पर पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है। चाहे अमरीका का ताइवान (Taiwan) को समर्थन देना हो, या फिर चीन के जासूसी गुब्बारे (Spy Balloon) का अमरीका में पाया जाना। इन सभी फैक्टर्स का दोनों देशों के बीच संबंधों पर असर पड़ा है और इनमें दरार भी आई है। हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने चीन को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। इससे चीन की टेंशन बढ़ सकती है।