Entertainment
Dhanush most dangerous look till date in film Captain Miller | Captain Miller में दिखा धनुष का अबतक का सबसे खतरनाक लुक, बर्थडे पर फैंस को दिया सरप्राइज

मुंबईPublished: Jul 28, 2023 05:40:22 pm
Happy Birthday Dhanush: साउथ से सुपरस्टार एक्टर धनुष के बर्थडे के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ का धमाकेदार टीजर लॉन्च कर दिया गया है।
सुपरस्टार एक्टर धनुष
Happy Birthday Dhanush: साउथ से सुपरस्टार एक्टर धनुष का आज बर्थडे है। 28 जुलाई, 1983 को चेन्नई में जन्मे वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा यानी धनुष आज के समय में किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं। धनुष न सिर्फ साउथ और हिंदी बल्कि हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। लेकिन आज धनुष के बर्थडे के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ का धमाकेदार टीजर लॉन्च कर दिया गया है।