Weather Update: 13-year record broken in Rajasthan, 202 mm rain in Banswara, alert in these districts today

जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. जयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर सहित कई जिलों में मानसून की अच्छी बारिश हो रही है. इसके चलते राजस्थान में इस सीजन बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अगस्त के महीने में पिछले 13 साल में इतनी बारिश कभी नहीं हुई जितनी इस सीजन में हुई है. इस सीजन एक अगस्त से 27 अगस्त तक 315 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है. जो साल 2011 से 2023 तक सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है.
बांसवाड़ा में हुई 202 एमएम बारिश मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार इतनी बारिश अब तक किसी भी महीने में प्रदेश में दर्ज नहीं हुई है. साल 2016 में अगस्त में 277.7 एमएम बारिश हुई थी जो पिछले 13 साल में सर्वाधिक बारिश है. वहीं इस बीच प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटों में जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा और बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले में भारी से अति भारी वर्षा वर्षा दर्ज की गई है.
पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के बागीदौरा में 202 एमएम यानी आठ इंच से ज्यादा दर्ज की गई. इसके चलते यहां चारों और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं माउंट आबू में भी तेज बारिश के चलते बीते 24 घंटों में चार इंच से ज्यादा बारिश हुई.
जयपुर में देर रात हुई तेज बारिशराजधानी जयपुर में सोमवार देर रात करीब 2 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. जो कि अलसुबह तक चलता रहा. सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक जयपुर में दो इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. जयपुर में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया.
31 अगस्त से और तेज होगी बारिश मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन तंत्र धीरे-धीरे पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़कर गुजरात के उत्तरी भागों के ऊपर पहुंच गया है. इसके अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे सौराष्ट्र, कच्छ क्षेत्र की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. इसके प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आज मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं-कही भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी अगले दो-तीन दिन कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में फिर से 31 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और सितंबर के प्रथम सप्ताह में भारी बारिश हो सकती है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 07:27 IST