National
custom seizes 3 kg gold from Hyderabad airport and 6 arrested | हैदराबाद एयरपोर्ट से इतना किलो सोना हुआ बरामद, गिरफ्तार हुए 6 तस्करों के पास लाखों की विदेशी करेंसी भी मिली

नई दिल्लीPublished: Oct 06, 2023 11:46:54 am
Custom seized Gold: हैदराबाद एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने 3 किलो से ज्यादा सोना के साथ 6 तस्करों को पकड़ा है। अधिकारी पकड़े गए अधिकारियों से पूछताछ कर रहे है्ं।
Custom seized Gold
Custom seized Gold: हैदराबाद सीमा शुल्क विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीमा शुल्क विभाग ने हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 3 किलोग्राम से ज्यादा सोना और 17 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा को जब्त किया है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने इस कार्रवाई में 6 लोगों को हिरासत में भी लिया है।