Entertainment
विजय देवरकोंडा की वजह से Shahid Kapoor बने कबीर सिंह, सबके सामने कर दी Kiss | shahid kapoor gives to vijay deverakonda thanks him for kabir singh character in movie entertainment news

शाहिद कपूर ने विजय देवरकोंडा को किया किस (Shahid Kapoor Kissed Vijay Deverakonda)
इस इवेंट के दौरान एक्टर शाहिद कपूर ने स्टेज पर विजय देवरकोंडा के कंधे पर अपना सिर रखा। इसके बाद शाहिद ने कहा, ‘मुझे उसे बहुत सारा प्यार देना है। ना अर्जुन रेड्डी बनी होती, ना कबीर सिंह पैदा होता। थैंक यू, विजय!’
यह भी पढ़ें
19 से 21 मार्च तक नहीं होने वाली है एंटरटेनमेंट की कमी, Fighter के साथ ये फिल्में-सीरीज मचाने आ रहीं OTT पर धमाल
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
‘कबीर सिंह’ के बारे में (About kabir Singh)
‘कबीर सिंह’ विजय देवरकोंडा की ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक थी। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ-साथ कियारा आडवाणी भी लीड रोल में थीं। इस फिल्म ने दर्शकों के बीच वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, फिल्म में दिखाई गई टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी पर सवाल उठाए गए थे।
