36 Youth Free Higher Education So Far – अब तक 36 युवाओं को निशुल्क उच्च शिक्षा

अब तक 36 युवाओं को निशुल्क उच्च शिक्षा

जयपुर, 13 मई
राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) देश का ऐसा पहला विश्वविद्यालय है, जिसने आंतकवादी घटनाओं के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से इन घटनाओं में पीडि़त निर्दोष परिवारों के आश्रित युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में इनके संपूर्ण अध्ययन समाप्ति तक निशुल्क उच्च शिक्षा देकर इनके जीवन को बदलने का कार्य किया है। 13 मई 2008 को जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट की आंतकवादी घटनाओं में जयपुर शहर के हजारों निर्दोष घायलों व सैकड़ों की तादाद में मृतकों के आश्रितों को विश्वविद्यालय में निशुल्क उच्च शिक्षा एवं प्राथमिकता के आधार पर सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की यह योजना विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बनाई थी। जिसे विवि ने लागू किया। विश्वविद्यालय ने इस सहायता योजना के लिए अपने प्रवेश नियमों में एक विशेष अध्यादेश बनाया, अब तक इस अध्यादेश के तहत 36 युवाओं को विश्वविद्यालय ने निशुल्क उच्च शिक्षा दी है इस योजना से जुड़े अधिकांश युवा उच्च शिक्षा लेकर अनेक सरकारी वह निजी संस्थानों में रोजगार प्राप्त कर चुके हैं यह योजना वर्तमान में भी प्रभावी है।