फिजिकल रिलेशन के दौरान होता है वेजाइनल पेन? इस परेशानी के पीछे हो सकते 5 बड़े कारण, न करें लापरवाही, वरना…

Painful Intercourse: खुशहाल जिंदगी के लिए अन्य चीजों की तरह कपल्स के लिए संबंध बनाना भी बेहद जरूरी है. यह काफी रिलैक्सिंग और प्लेजरेबल होता है. ऐसा करने से शरीर एवं दिमाग को आराम पहुंचता है. हालांकि, कई बार महिलाएं पेनिट्रेशन के दौरान अधिक दर्द का अनुभव करती हैं. इस दर्द को अक्सर महिलाएं अनदेखी कर जाती हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि, इस दर्द पीछे कई बड़े कारण हो सकते हैं. ऐसे में इसकी अनदेखी उनके जीवन पर भारी पड़ सकती है. यदि आपको भी इस तरह की परेशानी है तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. अब सवाल है कि आखिर संबंध बनाते समय क्यों होता दर्द? फिजिकल रिलेशन के दौरान होने वाले वेजाइनल पेन से बचने के लिए क्या करें? इस बारे में को बात रही हैं सीके बिडला हॉस्पिटल गुरुग्राम में गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. उमंग जुनेजा-
फिजिकल रिलेशन के दौरान दर्द महसूस होने के कारण
इन्फेक्शन: एक्सपर्ट के मुताबिक, संबंध बनाते समय वेजाइनल पेन का सबसे बड़ा कारण है यीस्ट इनफेक्शन और यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन. इस स्थिति में वेजाइनल इन्फ्लेमेशन की समस्या होती है, जिसे वेजिनाइटिस भी कहते हैं. इसके अलावा, वेजाइना में सूजन की वजह से फिजिकल रिलेशन के दौरान फ्रिक्शन होने पर पेट के निचले हिस्से में दर्द और जलन हो सकती है. यही नहीं, यदि आपके पार्टनर को ईस्ट इंफेक्शन या यूटीआई है तो भी आपको काफी पेनफुल हो सकता है. ऐसे में यदि आपको संबंध बनाते वक्त दर्द के साथ-साथ वेजाइना में इचिंग होती है. या फिर गाढ़े रंग का वाइट डिस्चार्ज होता है तो डॉक्टर की सलाह जरूरी है.
ड्राइनेस: कई महिलाओं के वेजाइना में ड्राइनेस की वजह से भी दर्द हो सकता है. दरअसल, कई बार वेजाइनल प्राकृतिक रूप से लुब्रिकेंट प्रोड्यूस नहीं कर पाती है, जिससे दर्द की समस्या हो सकती है. एक्सपर्ट के मुताबिक, वेजाइनल ड्राइनेस के कई कारण होते हैं जैसे- मेनोपॉज, ब्रेस्टफीडिंग और प्रेगनेंसी में हुए हार्मोनल बदलाव. ऐसे में यदि आप दर्द महसूस कर रही हैं तो लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल आरामदायक हो सकता है. स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूरी है.
एंडोमेट्रियोसिस: कुछ महिलाओं में एंडोमेट्रियोसिस के चलते भी फिजिकल रिलेशन पेनफुल हो सकता है. डॉक्टर के मुताबिक, यह ऐसी स्थिति है जिसमें एंडोमेट्रियम ऊतक गर्भाशय के बाहर बढ़ जाता है, जिससे ओवरी, ब्लैडर, सर्विक्स, फैलोपियन ट्यूब के आसपास सूजन आ जाती है. यह समस्या होने पर आपको संबंध बनाते वक्त दर्द, पीरियड्स में असहनीय दर्द, इरेगुलर ब्लीडिंग और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
टिल्टेड यूट्रस: डॉक्टर के मुताबिक, यदि आपका यूट्रस रेट्रोवर्टेड है यानी कि यह आगे की ओर झुका होने की जगह पीछे की ओर झुका है तो आपको संबंध बनाने के दौरान ज्यादा दर्द महसूस हो सकता है. बता दें कि, जब यूट्रस पीछे की ओर झुका होता है तो वेजाइनल केनाल सर्विक्स के काफी नजदीक आ जाती हैं, जिसकी वजह से फिजिकल रिलेशन के दौरान सर्विक्स प्रभावित होता है.
एलर्जिक रिएक्शन: कई महिलाओं में दर्द की वजह एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है. इसका मतलब है कि, यदि किसी को लेटेस्ट कंडोम से एलर्जी है तो वेजाइना में खुजली, जलन और दर्द हो सकता है. इससे बचने के लिए डॉक्टर हमेशा नेचुरल मटेरियल से बने कंडोम यूज करने की सलाह देते हैं. वहीं, इंटिमेट एरिया को साफ करने के लिए केमिकल युक्त साबुन और अन्य फेमिनिन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें.