Vaishakh month begins, donating these things according to zodiac signs gives virtuous results – News18 हिंदी
सोनाली भाटी/ जालौर:- वैशाख मास जिसे पुरूषोत्तम मास भी कहते हैं, प्रारंभ हो गया है. धार्मिक दृष्टि से इस माह का महत्व बहुत अधिक माना गया है. इस पूरे महीने लोग भगवान श्रीहरि की पूजा करते हैं. इसलिए इस महीने को माधव मास भी कहा जाता है.
कल 24 अप्रैल यानी बुधवार से वैशाख का पवित्र महीना शुरू हो गया है, जो कि 23 मई तक चलेगा. स्कंद पुराण में लिखा गया है कि वैशाख मास के समान कोई मास नहीं है. वैशाख के महीने को ब्रह्मा जी ने सभी मासों में से उत्तम बताया है. वहीं इस माह में स्नान-दान का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इस महीने में किया गया दान हजारों दान के बराबर लौटकर आता है. ऐसे में जानते हैं उन वस्तुओं के बारे में, जिनको इस माह में दान करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण होती है.
पंडित जी ने दी जानकारी
राजश्री ज्योतिषाचार्य पंडित भानु प्रकाश दवे के द्वारा वैशाख मास में राशियों के अनुसार किए जाने वाले दान के बारे में जानकारी दी है.
1. मेष राशि वाले को गेहूं अच्छा और हरी वस्तु का दान करना चाहिए.
2. वृषभ राशि वाले को पीली वस्तु का दान करना चाहिए.
3. मिथुन राशि वाले को काली मिर्च और छतरी का दान करना चाहिए.
4. कर्क राशि वाले को तेल की वस्तु या तेल की शीशी का दान करना चाहिए.
5. सिंह राशि वाले को गेहूं का दान करना चाहिए.
6. कन्या राशि वाले को तिल के लड्डू और पीले फल का दान करना चाहिए.
7. तुला राशि वाले को कंबल का दान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- Started my cake startup after doing MBA – News18 हिंदी
8. वृश्चिक राशि वाले को उड़द के लड्डू का दान करना चाहिए.
9. धनु राशि वाले को गायो को चारा और गुड़ देना चाहिए.
10. मकर राशि वाले को पीले फल का दान करना चाहिए.
11. कुंभ राशि वाले को नमकीन,कचोरी और नाश्ते का दान करना चाहिए.
12. मीन राशि वाले को गेहूं, गुड़ ,तेल की सीसी और हरी सब्जी का दान करना चाहिए.
.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 10:55 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.