Vaishno Devi News: भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी… फिर शुरू हुई माता वैष्णो देवी की यात्रा

Mata Vaishno Devi Yatra: नए साल की शुरुआत अक्सर लोग अपनी तीर्थ यात्रा के साथ करते हैं. साल अच्छा बीतने के लिए लोग भगवान का दर्शन करने के लिए मंदिरों में जाते हैं. हर साल की तरह इस बार भी माता वैष्णों देवी की गुफा में पहुंचने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी है. भारी भीड़ को देखते हुए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) को यात्रा को थोड़े समय के लिए रोकने का फैसला लेना पड़ा था, लेकिन अब यात्रा वापस शुरू हो गई है.
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों की चोटी पर माता वैष्णो देवी का मंदिर स्थित है. नए साल की पूर्व संध्या पर माता के दर्शन के लिए कटरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी, जिसकी वजह से यात्रा को रोकने का फैसला किया गया था. ANI द्वारा जारी की गई वीडियो में भारी भीड़ को दिखाया गया है.
#WATCH | Reasi, J&K: Devotees throng the Holy Cave Shrine of Shri Mata Vaishno Devi temple in Katra pic.twitter.com/Z0R1fYy3Zj
— ANI (@ANI) January 1, 2024
ANI द्वारा इसी तरह से हरिद्वार का भी वीडियो सामने आया है. नए साल 2024 की पहली सुबह, हर की पौड़ी पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी.
#WATCH | Reasi, J&K: Devotees throng the Holy Cave Shrine of Shri Mata Vaishno Devi temple in Katra pic.twitter.com/Z0R1fYy3Zj
— ANI (@ANI) January 1, 2024

साल 2023 में यात्रियों की संख्या ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस साल अभी तक 97 लाख के करीब लोगों मां वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं. इससे पहले 2012 में एक करोड़ों श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए थे. इस साल भी पहली जनवरी तक यह आंकड़ा 1 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है.नए साल पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्राइन बोर्ड की तरफ से पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. मां वैष्णो देवी भवन से लेकर आधार शिविर कटरा में सुरक्षा बलों के साथ पुलिस विभाग की अतिरिक्त टीमों की तैनाती की गई है. ड्रोन से पूरी निगरानी भी की जा रही है.
.
Tags: Jammu kashmir, Mata Vaishno Devi
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 08:53 IST