Vande Bharat Express: जयपुर से जोधपुर का सफर 1.45 घंटे में होगा पूरा, 180KM की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन
हाइलाइट्स
राजस्थान को जल्द मिल सकती है वन्दे भारत ट्रेन की सौगात
जोधपुर से जयपुर के अलावा जयपुर-दिल्ली, जयपुर-कोटा और उदयपुर में भी इस ट्रेन को चलाने की योजना
120 KM से लेकर 180 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
जयपुर. राजस्थान के लोगों को 2023 तक सेमी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन वन्दे भारत में सफर करने का मौका मिल सकता है. गुजरात में इसका उद्घाटन किया जा चुका है. अब राजस्थान में भी इसे चलाने को लेकर गतिविधियां तेज कर दी गई हैं. जानकारी के मुताबिक राजस्थान में वन्दे भारत ट्रेन को 8 से 10 जगहों से चलाने की तैयारी है. राजस्थान में जोधपुर से जयपुर के अलावा जयपुर-दिल्ली, जयपुर-कोटा और उदयपुर में भी इस ट्रेन को चलाने की योजना है. हालही में राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल भी किया गया था. ट्रैक में ट्रेन को 120 KM से लेकर 180 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया था. इसे पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल में कोटा-नागदा ट्रैक पर दौड़ाया गया था.
वंदे भारत ट्रेन चलने से एक स्टेशन से दूसरे के बीच का ट्रैवलिंग टाइम काफी कम हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन ऑटो ब्रेकिंग सिस्टम पर चलेगी. इस सेमी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन की टॉप स्पीड करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. इसी तरह इसकी न्यूनतम रफ्तार करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. इससे यात्री काफी कम समय में अपना सफर पूरी कर सकेंगे. इतना ही नहीं सफर के दौरान यात्रियों को फ्लाइट की तरह लग्जरी सुविधाएं भी मिलेंगी.
जोधपुर में बनेगा मेंटेनेंस डिपो
जानकारी के मुताबिक, वंद भारत ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए जोधपुर में एक डिपो बनाया जा रहा है. इसके अलावा रखरखाव के लिए जयपुर और गंगानगर में भी डिपो बनाया जाएगा.

North Western Railway ने वन्दे भारत एक्सप्रेस की जानकारी देते हुए एक ट्वीट भी किया है.
ये भी पढ़ें: उदयपुर से अहमदाबाद का सफर अब पूरा होगा 5 घंटे में, जल्द दौड़ेगी ब्रॉडगेज पर ट्रेन, पढ़ें अपडेट
कम समय में पूरा होगा सफर
जयपुर से जोधपुर
अभी लग रहे- करीब 5 घंटे 35 मिनट
वन्दे भारत से- करीब 1 घंटा 45 मिनट
जयपुर से दिल्ली
अभी लग रहे- करीब 4 घंटे 45 मिनट
वन्दे भारत से- करीब 1 घंटा 45 मिनट
जयपुर से उदयपुर
अभी लग रहे- करीब 7 घंटे 30 मिनट
वन्दे भारत से- करीब 2 घंटे 25 मिनट
जयपुर से कोटा
अभी लग रहे- करीब 3 घंटे 35 मिनट
वन्दे भारत से- करीब 1 घंटा 20 मिनट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Railways, Jaipur news, Jodhpur News, Rajasthan news, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : October 04, 2022, 19:03 IST