“Varun Dhawan and Janhvi Kapoor Spotted Riding a Scooter in Udaipur During Film Shoot, Fans Gather in Large Numbers”

निशा राठौड़/उदयपुर: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग आज उदयपुर में विभिन्न लोकेशनों पर हो रही है. इस दौरान वरुण धवन स्कूटी पर जाह्नवी कपूर को लेकर वॉल सिटी से गुजरे.
फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वरुण और जाह्नवी चांदपोल पहुंचे, जहां से वे स्कूटी पर सवार होकर उदयपुर की सड़कों से होते हुए सीधे शूटिंग स्थल तक गए. बता दें कि जाह्नवी की पहली फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग भी उदयपुर में ही हुई थी, जिसमें उदयपुर के कई ऐतिहासिक स्थलों को दिखाया गया था.
यह भी पढ़ें- लोगों को साल भर रहता है इस सब्जी का इंतजार, सूखने के बाद 200 गुना बढ़ जाती है इसकी कीमत, कई बीमारियों में रामबाण
ओल्ड सिटी में हो रही है शूटिंगवरुण धवन और जान्हवी कपूर ओल्ड सिटी और पिछोला झील के पास से होते हुए अमराई घाट पहुंचे. इस दौरान उन्हें देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, और फैंस ने दूर से ही उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. जिस-जिस गली से वरुण और जाह्नवी गुजरे, वहां मौजूद फैंस ने उनकी एक झलक पाने का प्रयास किया.
बॉलीवुड स्टार्स की पसंदीदा है लेकसिटीउदयपुर कई फिल्म स्टार्स की पहली पसंद रहा है, और यहां सालों से फिल्म शूटिंग होती आ रही है. इससे पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘रामलीला’ की शूटिंग भी यहीं हुई थी. इसके अलावा, कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग उदयपुर में हो चुकी है. यहां तक कि कई फिल्मी सितारे अपनी छुट्टियां बिताने के लिए भी उदयपुर आते रहते हैं.
Tags: Entertainment news., Local18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 14:59 IST