5 दिन की बेटी को गोद में लिए नजर आए वरुण धवन, पत्नी नताशा हुई अस्पताल से डिस्चार्ज, वायरल हो रहा वीडियो

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून बेबी गर्ल को जन्म दिया था. अब एक्टर की पत्नी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. आज यानी शुक्रवार को वह पहली बार अपनी लाडली को गोद में लिए नजर आए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वरुण पिता बनने के बाद से ही सुर्खियों में छाए हुए हैं. वरुण के फैंस भी उनकी बेटी की पहली झलक पाने के लिए बेताब है. एक्टर ने अब तक बेटी की झलक तो नहीं दिखाई है लेकिन फाइनली फैंस को उसका एक नजारा देखने को जरूर मिला, जिसमें वह अपनी लाडली को घर ले जाते नजर आ रहे हैं.
बनना था हीरोइन, बन गई विलेन, राजेश खन्ना की फिल्म से रातों-रात बनी स्टार, एक्ट्रेस को पड़ोसी से ही हो गया था प्यार
पहली बार लाडली संग दिखे वरुणवरुण धवन और पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. अब 7 जून को वरुण धवन और नताशा दलाल अपनी बेटी संग घर जाते नजर आए. मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के बाहर जाते हुए उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, पापाराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करने का मौका हाथ से नहीं जाने दिया. सामने आए वीडियो में वरुण अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं.