Rajasthan
Vegetables became expensive due to unseasonal rains lemon price double | बेमौसम बारिश से महंगी हुईं सब्जियां, ढाई गुना हो गया नींबू का दाम
जयपुरPublished: Apr 08, 2023 09:04:30 pm
बेमौसम बारिश भले ही गर्मी से राहत दे रही है लेकिन ये अब लोगों की जेब ढ़ीली कर रही है। बेमौसम बारिश से फसल खराबे के कारण सब्जियों के दाम दोगुना तक हो गए हैं। टिंडा, अदरक और नीबू की के भाव 160 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। बाजार में इस वक्त कोई भी सब्जी 40 रुपए से नीचे नहीं है।
बेमौसम बारिश भले ही गर्मी से राहत दे रही है लेकिन ये अब लोगों की जेब ढ़ीली कर रही है। बेमौसम बारिश से फसल खराबे के कारण सब्जियों के दाम दोगुना तक हो गए हैं। टिंडा, अदरक और नीबू की के भाव 160 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। बाजार में इस वक्त कोई भी सब्जी 40 रुपए से नीचे नहीं है।