Vehicle thief caught after stealing three bikes | तीन बाइक चुराने के बाद पकड़ा गया वाहन चोर

जयपुरPublished: Dec 24, 2023 09:11:08 pm
जयपुर। शहर में वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है। पुलिस वाहन चोरों को पकड़ भी रही है। कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद की हैं।
तीन बाइक चुराने के बाद पकड़ा गया वाहन चोर
जयपुर। शहर में वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है। पुलिस वाहन चोरों को पकड़ भी रही है। कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद की हैं।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सादाब खान हुसैन कॉलोनी नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक अनिल यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि आरोपी सादाब नशा करने का आदि है जो नशा करने के लिए बाइक चोरी करता है। जिस मोटर साईकिल का पेट्रोल खत्म हो जाता है तो उसे छोड़कर चला जाता है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन बाइक बरामद कर ली। पुलिस का मानना है कि आरोपी से चोरी की और भी वारदात का खुलासा हो सकता है। पुलिस पकड़े हुए आरोपी से जानकारी जुटा रही है। इस पूरे मामले में कांस्टेबल मुश्ताक खान की अहम भूमिका रही है।