Vicious Nakbajan arrested, gold and silver jewelery recovered | शातिर नकबजन गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवर बरामद

जयपुरPublished: Nov 05, 2023 09:19:52 pm
आदर्श नगर थाना पुलिस ने शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराए हुए सोने चांदी के जेवर बरामद किए है।
शातिर नकबजन गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवर बरामद
आदर्श नगर थाना पुलिस ने शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराए हुए सोने चांदी के जेवर बरामद किए है।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शंकर लाल नायक दीपक मार्ग मोतीडूंगरी का रहने वाला हैं। डीसीपी ने बताया कि 2 नवंबर को परिवादी राकेश कुमार टेलर ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 1 नवंबर को उसके घर परिवार में कोई नहीं था। वहां पर चार पांच किराएदार रहते है। वह और उसकी पत्नी काम से बाहर गए थे। साम को मकान पर पहुंचे। पत्नी ने करवाचौथ की पूजा के लिए जेवर संभाल तो बक्शे का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखे जेवर गायब थे। इस पर एसीपी रणवीर सिंह, थानाप्रभारी कमल नयन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शंकर लाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चुराया हुआ सोने का गले का हार, मंगल सूत्र, अंगूठियां, कानों के टॉप्स, माथे का टीका, नाक की नथ, चांदी की कनकती, पायजेब, बिछिया, कड़े और सिक्के बरामद किए।