National

सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट, उधर रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ… ईडी के एक्शन के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

Last Updated:April 16, 2025, 13:58 IST

Congress ED Protest Live Updates: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के एक्शन पर कांग्रेस आगबबूला है. कांग्रेस ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया. उधर प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी …और पढ़ेंसोनिया-राहुल पर एक्शन, रॉबर्ट वाड्रा से सवाल, ED के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

लैंड डील केस में समन पर ईडी दफ्तर पहुंचा रॉबर्ट वाड्रा, उधर नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट पर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है.

हाइलाइट्स

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी पर चार्जशीट दाखिल.कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को ‘राजनीतिक बदला’ बताया.देशभर में कांग्रेस का ईडी दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन.

‘नेशनल हेराल्ड’ केस में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप लगाया. उधर रॉबर्ट वाड्रा ईडी के समन पर लगातार दूसरे दिन जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी साथ दिखीं.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ताजा एक्शन पर कांग्रेस खूब आगबबूला है. नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. वहीं लैंड स्कैम केस में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी पूछताछ कर रही है. इस कार्रवाई से नाराज कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’ करार देते हुए बुधवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि कांग्रेस के तेवर देखते हुए दिल्ली के अकबर रोड स्थित पार्टी दफ्तर के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई थी.

ED की चार्जशीट में सोनिया-राहुल पर क्या आरोप?इससे पहले ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ केस में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और कई कंपनियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. ईडी के आरोपपत्र में दावा किया गया है कि कांग्रेस नेताओं ने इसकी मूल कंपनी एजेएल की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति ‘हड़पने’ के लिए ‘आपराधिक साजिश’ रची थी और इसके लिए उन्होंने 99 प्रतिशत शेयर महज 50 लाख रुपये में अपनी उस निजी कंपनी ‘यंग इंडियन’ को ट्रांसफर कर दिए. इस कंपनी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सबसे अधिक शेयर हैं.

ईडी ने इस मामले में 661 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. उधर 15 अप्रैल को रॉबर्ट वाड्रा से हरियाणा के शिखोपुर जमीन सौदे में 6 घंटे तक पूछताछ की गई. वहीं मंगलवार को उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

ईडी के खिलाफ कांग्रेस का देशभर में हल्लाबोलकांग्रेस ने ED की इस कार्रवाई को ‘मोदी सरकार की साजिश’ बताया है. कांग्रेस ED के इस एक्शन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है, जिसमें सांसद, विधायक और कार्यकर्ता शामिल है. पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई गांधी परिवार को बदनाम करने की कोशिश है.

#WATCH | Congress workers hold a protest against the central government at their 24, Akbar Road party office in Delhi.

The party is holding a nationwide protest in front of Enforcement Directorate offices at the State Headquarters and in front of Central Government offices at… pic.twitter.com/Yj1aAKDGry

— ANI (@ANI) April 16, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj