VIDEO: न जाने किस बात पर लड़की के साथ की दरिंदगी, कार के बोनट पर जानवरों की तरह घसीटा

राजस्थान. राजस्थान के हनुमानगढ़ से एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, यह सीसीटीवी फूटेज है. इसमें दिख रहा है कि एक कार चालक युवती को बोनट पर करीब आधा किलोमीटर घसीट रहा है. लोगों ने कार चालक को रोकने और युवती को बचाने की कोशिश की, लेकिन कार चालक ने गाड़ी को तेज गति में चलाकर निकल गया. यह वीडियो सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. कार मालिक का पता भी चल गया है, लेकिन वास्तविक और युवती कहां है, यह कोई नहीं जानता. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
घटना राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन के बस स्टैंड के बाहर की है. यहां दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने जंक्शन पुलिस को चुनौती दी. 16 अगस्त को एक कार चालक एक युवती को कार के बोनट पर करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस दौरान आस-पास मौजूद नागरिकों ने कार का पीछा कर युवती को बचाने का प्रयास किया. मगर, कार चालक कार को भगाकर ले गया. वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस ने कहा- कोई शिकायत नहीं आई हमारे पास
इस संबंध में जंक्शन पुलिस का कहना है कि उसके पास अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है. हालांकि, पुलिस ने खुद इस घटना का संज्ञान लेकर अपने स्तर पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर पता किया कि कार श्रीगंगानगर जिले के रावला क्षेत्र की है. ये पता चलने के बाद पुलिस ने कार के मालिक से संपर्क किया. कार के मालिक ने पुलिस को बताया कि उसका भाई यह कार ले गया था. उसे इस घटना की कोई जानकारी नहीं है. दूसरी तरफ, पुलिस पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवती का पता लगा रही है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि घटना के बाद कार चालक युवती को कहां छोड़ कर भागा और युवती उसके बाद कहां गई.
.
Tags: Hanumangarh news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 13:34 IST