Rajasthan

VIDEO: उद्घाटन के चंद दिन बाद… वंदे भारत के लोको पायलटों के बीच जमकर बरसे लात-घूंसे, ट्रेन में तोड़फोड़ भी की

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने 2 सितंबर को आगरा- उदयपुर वंदे भारत का उद्धघाटन किया.ट्रेन लॉन्‍च के साथ ही रेलवे के लोको-पायलट के बीच इसे लेकर विवाद हो गया.हालात इस कदर बेकाबू हो गए कि ट्रेन के शीशे तक फोड़ दिए गए.

नई दिल्‍ली. वंदे भारत को देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन माना जाता है. बीते कुछ सालों में वंदे भारत ने देश के लगभग सभी हिस्‍सों को कवर कर लिया है. अब लोग राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों की जगह वंदे भारत में जाने का तरजीह देते हैं. केवल लोगों में ही नहीं बल्कि भारतीय रेलवे के लोको पायलट में भी वंदे भारत को लेकर जबर्दस्‍त क्रेज है. आगरा- उदयपुर के बीच चलने वाली एक वंदे भारत ट्रेन में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसकी किसी ने कल्‍पना भी नहीं की होगी. दरअसल, रेलवे के तीन लोको-पायलट वंदे भारत चलाने के लिए आपस में भिड़ गए. मामला यहीं नहीं थमा. वो इसके लिए हाथापाई पर उतर आए.

रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम-मध्य रेलवे, उत्तर-पश्चिम रेलवे और उत्तर रेलवे ने अपने-अपने कर्मचारियों को आगरा-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन चलाने के आदेश दिए हैं. इसके चलते तीनों रीजन के लोको-पायलट इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन चलाने को लेकर रोजाना आपस में भिड़ रहे हैं. ईटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला इस सप्ताह की शुरुआत का है. दो सितंबर को इस ट्रेन के उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था. आगरा और कोटा रेलवे डिवीजन के कर्मचारियों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हो गया कि सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को कौन चलाएगा.

यह भी पढ़ें:- मेरी बेटी-दामाद को नदी में फेंक दो… अजित पवार के मंत्री का सनसनीखेज बयान, महाराष्‍ट्र में आखिर ऐसा क्‍या हुआ?

SHOCKING :These are not Passengers fighting to grab seats.

▪️These are Loco Pilots.

▪️After a new Vandebharat Launched between Agra-Udaipur. Three different regions r fighting for driving this train.

▪️Every loco-pilot wants to have better facilities & Promotion/Increment. pic.twitter.com/yf1XzP9OqL

— Manu (@mshahi0024) September 7, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj