Sports

VIDEO: फाइनल में बल्लेबाजों ने किया शर्मसार… टूट गया काव्या मारन का दिल, मैच खत्म होने से पहले स्टेडियम से हुईं रवाना

हाइलाइट्स

काव्या मारन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है एसआरएच की मालकिन के सामने खिलाड़ियों ने किया खराब प्रदर्शन

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल ट्रॉफी जीत ली. केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. हैदराबाद की दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया. केकेआर ने फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. हर बार की तरह इस मैच में भी हैदराबाद टीम की मालकिन काव्य मारन टीम को चीयर करने स्टेडियम पहुंची थीं. लेकिन इस मुकाबले में उनके खिलाड़ियों ने उन्हें झूमने का मौका नहीं दिया. बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए और टीम खिताब जीतने से चूक गए. इसके बाद काव्या मारन का मैच खत्म होने से पहले एक वीडियो वायरल होने लगा जिसमें वह स्टेडियम से बाहर जा रही थीं. लोगों का कहना था कि जब केकेआर टीम के 6 ओवर खत्म हो गए थे उसके बाद काव्या निराश होकर स्टेडियम से बाहर जा रही थीं.

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन बनाए. जवाब में केकेआर टीम 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया. हैदराबाद के सिर्फ 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रन की पारी खेली. काव्या का 7 सेकेंड का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह हाथ हिलाकर सबको बाय बाय कहते हुए बाहर जाती हुई दिख रही हैं. काव्या मारन (Kavya Maran) जब स्टेडियम से बाहर जा रही थीं तब केकेआर का स्कोर 1 विकेट पर 66 रन था. उस समय वेंकटेश अय्यर और रहमनुल्लाह गुरबाज क्रीज पर थे.

विराट कोहली ने रचा इतिहास… दूसरी बार सिर सजा ऑरेंज कैप का ताज, बने पहले भारतीय

Disappointed to see SRH owner Kavya Maran leave the stadium within 6 overs of the final. Leadership is about standing by your team through thick and thin, not just in victory. This sends a terrible message to the players and fans#KKRvsSRH #kavyamaran pic.twitter.com/T3TC4W9L5s

— Bobby (@CinemaSixers) May 26, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj