VIDEO: पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, पूर्व कप्तान का आरोप- वह गेंद बर्बाद करने के लिए खेल रहा था
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में भारत पर जीत के लिए जब पाकिस्तान को तकरीबन छह के रनरेट से रन बनाने थे, तब उसका एक बैटर 60-65 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहा था. 13वें ओवर में बैटिंग करने आए इस बैटर ने 23 गेंदें खेलीं और सिर्फ 15 रन बनाए. और जब बारी आई आखिरी ओवर की जिसमें पाकिस्तान को 6 गेंद पर 18 रन चाहिए थे, तो वह पहली ही बॉल पर आउट हो गया. इमाद वसीम अपने इस प्रदर्शन के चलते निशाने पर आ गए हैं. पाकिस्तान के कप्तान रह सलीम मलिक ने इमाद वसीम के खेल पर सवाल उठाए हैं. सलीम मलिक फिक्सिंग के आरोप में बैन हो चुके हैं. इस कारण सलीम मलिक
पाकिस्तान की टीम रविवार को भारत के खिलाफ 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 113 रन ही बना पाई. इस बीच उसने 59 गेंद डॉट खेलीं यानी इन पर कोई रन नहीं बनाया. भारत ने यह मैच छह रन से जीता. पाकिस्तान की यह दूसरी हार थी. वह अमेरिका से पहले ही हार चुका है. भारत से हारने के बाद उसके सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीद बेहद कम हो गई है.
VIDEO: पाकिस्तान हारा तो मैदान पर ही रोने लगा 21 साल का खिलाड़ी, भारतीय टीम ने ढाढ़स बंधाया तो साथी ने गले लगाया
पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने 23 गेंद पर 15 रन बनाए. इमाद जब बैटिंग करने के लिए क्रीज पर उतरे तो पाकिस्तान को 46 गेंद पर 47 रन की जरूरत थी. पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने कहा,‘आप उसकी (वसीम) पारी पर गौर करो तो ऐसा लगता है कि वह रन बनाने के बजाय गेंद बर्बाद कर रहा है और लक्ष्य का पीछा करते हुए चीजों को मुश्किल बना रहा है.’
“آؤٹ بھی نہیں ہوا، ایوریج بھی بڑھاتا رہا” عماد وسیم نے جان بوجھ کر میچ ہروایا، سلیم ملک کا انکشاف۔۔۔!!!#PakvsInd pic.twitter.com/gT92IJoo8Z
— Mughees Ali (@mugheesali81) June 9, 2024