VIDEO: हैरी ब्रुक ने लपका एक हाथ से हैरतअंगेज कैच, कप्तान का मुंह खुला का खुला रह गया, डेब्यूटेंट भी रह गया हक्का बक्का

नई दिल्ली. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बुधवार से लंदन के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के फील्डर हैरी ब्रुक ने स्लिप में एक शानदार कैच लपककर पूरी महफिल लूट ली. उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर डेब्यूटेंट मिकाइल लुइस को पवेलियन भेजा. ब्रुक के इस अविश्सनीय कैच को देखकर बेन स्टोक्स का मुंह खुला का खुल रह गया. मिकाइल भी ब्रुक का कैच देखकर सन्न रह गए. उन्हें लगा कि गेंद चौके के लिए बाउंड्री पार कर जाएगी लेकिन ब्रुक ने ऐन समय पर दाएं हाथ को आगे की ओर फैलाया और गेंद उनकी हाथों में आकर मानों चिपक सी गई.
विंडीज की पारी का 22वां ओवर इंग्लैंड (WI vs ENG) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) लेकर आए. स्टोक्स के इस ओवर की दूसरी गेंद मिकाइल लुइस (Mikyle Louis) के बल्ले का मोटा किनारा लेकर तीसरी स्लिप की ओर गई जहां ब्रुक ने अपने दाएं हाथ को फैला दिया. गेंद काफी नीचे रहने के बावजूद स्टोक्स के हाथों में समा गई. इस अविश्वसनीय कैच को देखकर स्टोक्स के आंख और मुंह खुले के खुले रह गए. उन्होंने बाहें फैलाकर ब्रुक को गले लगा लिया.
‘शतकवीर’ बैटर को पहली बार मिली रैंकिंग, 46 गेंदों पर सेंचुरी ठोककर टीम को दिलाई थी धमाकेदार जीत
4 टेस्ट… 774 रन.. 75 का हुआ बिना हेलमेट के बैटिंग करने वाला दिग्गज, 5 दशक से अटूट है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
Ben Stokes with magical arms, and Harry Brook with the magical hands. pic.twitter.com/dfxmTO998h
— Faiz Fazel (@theFaizFazel) July 10, 2024