हार्दिक पंड्या पर बैन… चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में कौन करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रेस में 2 दिग्गज

Last Updated:March 13, 2025, 22:39 IST
हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में नहीं खेलेंगे. मुंबई इंडियंस पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी. लेकिन इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे क्योंकि उनपर एक मैच का बैन लगा…और पढ़ें
हार्दिक पंड्या सीएसके खिलाफ मैच में कप्तानी नहीं कर पाएंगे.
हाइलाइट्स
हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन है मुंबई इंडियंस को पहले मैच में चेन्नई से भिड़ना है हार्दिक ने पिछले सीजन 3 बार एक ही गलती की थी
नई दिल्ली. आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा. पहला मैच मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स होगी जबकि शाम के मैच में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनपर एक मैच का प्रतिबंध है. क्रिकेट में मुंबई और चेन्नई के मैच को अल क्लासिको का नाम दिया गया है. पंड्या के पहले मैच में नहीं उतरने से उनकी जगह मुंबई की कप्तानी चेन्नई के खिलाफ कौन करेगा.फैंस इसके बारे जानने को उत्सुक हैं.तो यह खबर आपके लिए है.
मुंबई इंडियंस अपने पहले मैच में चेन्नई में सीएसके (MI vs CSK) से 23 मार्च को भिड़ेगी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसलिए वो चेन्नई के खिलाफ कप्तानी नहीं कर सकते. मतलब साफ है कि वो कप्तानी की रेस में नहीं हैं. इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव रेस में हैं. दोनों में से कोई भी सीएसके के खिलाफ कप्तानी कर सकता है.रोहित ने हाल में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई है जबकि उनकी अगुआई में मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल में चैंपियन रह चुकी है.
BCCI ने ‘धोखेबाज’ क्रिकेटर को सिखाया सबक… IPL से 2 साल के लिए किया बैन, नियमों की उड़ाई थी धज्जियां
दूसरी ओर, टीम इंडिया के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव को भले कप्तानी करते ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उनका रिकॉर्ड शानदार है. सूर्यकुमार यादव 23 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं जहां भारत को 18 में जीत मिली है जबकि 4 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. देखना होगा कि रोहित कप्तानी स्वीकार करते हैं या नहीं. अगर रोहित ने कप्तानी करने से इनकार किया तो फिर सूर्यकुमार यादव महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके के खिलाफ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है.दोनों टीमों के कप्तान भारतीय हो सकते हैं. पिछली बार हार्दिक पंड्या को तीन बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया. जिसके बाद नियम के मुताबिक उनपर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया. मुंबई इंडियंस को लीग स्टेज के आखिरी मैच में तीसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 13, 2025, 22:39 IST
homecricket
हार्दिक पंड्या पर बैन…चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में कौन होगा मुंबई का कप्तान