Video: AI की दुनिया में Tom & Jerry ने मारी एंट्री, लोगों का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो – watch Video of tom and jerry new avtar this AI tool created a new episode of Tom & Jerry People laughed out loud goes viral video – Hindi news, tech news

Last Updated:April 13, 2025, 17:18 IST
स्टैनफोर्ड और NVIDIA ने एक एडवांस AI टूल TTT-MLP तैयार किया है, जिसे बस लिखकर बताना होगा कि आपको किस तरह का कार्टून वीडियो चाहिए और वो झट से आपके प्राम्प्ट के आधार पर तैयार कर देगा.
AI टूल ने टॉम एंड जेरी का नया एपिसोड बनाया है.
हाइलाइट्स
स्टैनफोर्ड और NVIDIA ने नया AI टूल TTT-MLP तैयार किया.AI टूल से टॉम एंड जेरी का नया एपिसोड बनाया गया.लोग AI-जनरेटेड टॉम एंड जेरी देखकर हंस-हंसकर बेहाल हो रहे हैं.
नई दिल्ली. ये बात तो सच है कि AI के साथ लोगों को अपनी नौकरी खोने का डर बना हुआ है. लेकिन AI का काम देखकर लोगों को मजा तो आ रहा. हाल ही में चैटजीपीटी के Ghibli स्टाइल इमेज जनरेशन फीचर ने लोगों को खूब रोमांचित किया और देखते ही देखते वायरल हो गया. घिबली के बाद बार्बी बॉक्स ट्रेंड भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ये फीचर भी चैटजीपीटी का ही है. लेकिन अब जो नया AI का कमाल आया है, उसके सामने ये सब फीके लग रहे हैं.
आपको कार्टून जोड़ी टॉम एंड जेरी तो याद होगी. अब इन दोनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एंट्री मार दी है. एक मिनट के AI-जनरेटेड एपिसोड ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. स्टैनफोर्ड और NVIDIA ने एक एडवांस AI टूल TTT-MLP तैयार किया है. इस AI टूल की मदद से टॉम एंड जेरी का एक नया एपिसोड तैयार किया गया है. लोग इसे देखकर पागल हो रहे हैं और हंस-हंसकर उनका बुरा हाल हो रहा है.
टॉम और जेरी का AI-जनरेटेड एपिसोडएपिसोड की शुरुआत टॉम के दफ्तर में पहुंचने, लिफ्ट लेने और अपनी डेस्क पर बैठने से होती है. अराजकता तब शुरू होती है जब टॉम को मन लगाकर काम करता देख जेरी से रहा नहीं जाता है और वह कंप्यूटर के तार को काट देता है. इसके बाद चूहे और बिल्ली का खेल शुरू हो जाता है. दशकों को ये बहुत पसंद आ रहा है.
बता दें कि वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया AI टूल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर एनिमेशन बनाता है, जिससे न्यूनतम मानवीय इनपुट के साथ गतिशील, बहु-दृश्य रोमांच तैयार करना संभव हो जाता है. यानी आपको वीडियो बनाने के लिए सिर्फ सही शब्दों का इस्तेमाल करते हुए प्रॉम्ट डालना है और बस आपका वीडियो तैयार है.