जोधपुर: पुष्पा फिल्म के डायलॉग के साथ अवैध बजरी परिवहन का वीडियो वायरल, गिरफ्तारी.

Last Updated:March 04, 2025, 11:28 IST
जोधपुर में महबूब खान ने ‘पुष्पा’ फिल्म के डायलॉग के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे पुलिस ने वायरल होते ही संज्ञान में लेकर महबूब और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया.X
युवक को रील बनाना पड़ा भारी
हाइलाइट्स
महबूब खान ने ‘पुष्पा’ डायलॉग के साथ अवैध बजरी का वीडियो शेयर किया.पुलिस ने महबूब और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया.महबूब ने वीडियो को 13 महीने पुराना बताया.
जोधपुर. ‘पुष्पा धंधे में मजाक नहीं करता…’ ‘पुष्पा’ फिल्म के इस डायलॉग के साथ एक बदमाश ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. वीडियो में अवैध बजरी परिवहन करते डंपर भी नजर आ रहे थे. उनके पीछे एक गाड़ी में बैठा बदमाश पोज देकर वीडियो बनाते हुए दिख रहा था. पुलिस ने बदमाश के साथ ही वीडियो बनाने वाले उसके भतीजे को भी गिरफ्तार कर लिया.
जिस तरह से एक अपराधी ने मजाक-मजाक में पुष्पा फिल्म का डायलॉग टैग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लेते उस अपराधी को गिरफ्तार किया ताकि इस तरह की पोस्ट के जरिए लोगों में गलत मैसेज नहीं जाए. अपराधी पकड़े जाने के बाद पुलिस के सामने मिन्नतें करने लगा कि वह वीडियो पुराना है.
क्या था पूरा मामलामिली जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया. जिसमें घंटियाला निवासी महबूब खान चार-पांच अवैध बजरी से भरे डंपर के साथ सबसे पीछे अपनी गाड़ी में बैठा था और दोनों हाथों से एक्टिंग करते हुए दिख रहा था. बैकग्राउंड में पुष्पा धंधे में मजाक नहीं करता… डायलॉग चल रहा था. ये रील महबूब खान के भतीजे शाहिद खान निवासी घंटियाला ने बनाई थी. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पूछताछ में महबूब ने बताया कि ये वीडियो अभी का नहीं, बल्कि 13 महीने पुराना है, जिसे पाली से भाकरी-सतलाना के बीच सुनसान सड़क पर बनाया था, वो वहां से गुजर रहा था तो किसी ने वीडियो बना डाला. राजीव गांधी नगर थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि महबूब खान के साथ वीडियो बनाने वाले को भी पकड़ा है. महबूब ने पूछताछ में एक साल पुराना वीडियो बताया है.
वीडियो बनाकर युवाओं को कर रहा भ्रमितमहबूब खान अनपढ़ है, लेकिन इंस्टाग्राम पर उसके पांच से छह अकाउंट चलते है. जिन पर तरह-तरह के वीडियो आते हैं. जिनसे युवा पीढ़ी भ्रमित होकर इन्हें फोलो करने लगती हैं. वह अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने और उन्हें अपराध की दुनिया में कदम रखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस तरह के वीडियो इंस्टाग्राम पर डालता रहता है.
मुझे फॉलो ना करेंअवैध बजरी परिवहन के वीडियो के बाद महबूब खान ने एक और वीडियो जारी किया. जिसमें उसने कहा कि सभी भाइयों से निवेदन है कि वे अपराध की दुनिया में ना आए. पुलिस का पल-पल भय रहता है. मैं कई बार जंगल में रहा… और कई बार मांग-मांग कर खाया… घरवालों से नहीं मिल पाया और घरवाले सब परेशान रहे… भाइयों से ये ही निवेदन है कि हमें फॉलो नहीं करें.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 11:28 IST
homerajasthan
‘धंधे में मजाक नहीं करता’ पर बनाई रील, पुलिस ने उतार दिया ‘पुष्पा’ का भूत