जोधपुर में बाईपास पर ट्रक रोकने को लेकर बवाल, सिपाही-ड्राइवर में तनाव का वीडियो वायरल

Jodhpur News: जोधपुर के पाल बाईपास से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर खड़े एक ट्रक को रोकने की कोशिश के दौरान पुलिसकर्मी और ट्रक चालक के बीच तनाव की स्थिति दिखाई दे रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सिपाही ट्रक की चाबी निकालने की मशक्कत करता नजर आ रहा है, जबकि चालक ट्रक के केबिन में मौजूद है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो जोधपुर के पाल बाईपास क्षेत्र का है. वीडियो में सड़क के बीचोंबीच ट्रक खड़ा दिखाई देता है, जिससे यातायात प्रभावित होने की बात भी सामने आ रही है.वहीं ट्रक चालक का कहना है कि उसने जानबूझकर बीच सड़क पर वाहन नहीं रोका था. चालक के अनुसार, ट्रक में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण गाड़ी बार-बार बंद हो रही थी. उसने बताया कि वह ट्रक को साइड में लगाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक को जबरन रोकने का प्रयास किया गया. चालक का आरोप है कि बिना पूरी बात सुने सिपाही ने ट्रक की चाबी निकालने की कोशिश की, जिससे स्थिति और ज्यादा तनावपूर्ण हो गई. हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि तकनीकी खराबी कितनी गंभीर थी और वाहन को तुरंत हटाया जा सकता था या नहीं. फिलहाल इस मामले पर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वायरल वीडियो के आधार पर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तथ्य सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. वहीं, सोशल मीडिया पर यह मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है और लोग पूरे घटनाक्रम की सच्चाई जानने का इंतजार कर रहे हैं.



