VIDEO: Ram Charan ने बीच में छोड़ी ‘Gam Changer’ की शूटिंग, मैसूर से पहुंचे हैदराबाद, ये है बड़ी वजह

राम चरण (Ram charan) आगामी 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधान सभा चुनावों (Telangana Legislative Assembly Elections) के दौरान अपना वोट डालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अभिनेता आज 29 नवंबर को मैसूर में थे और कल मतदान करने के लिए वापस तेलंगाना चले गए हैं. एक्टर का हैदराबाद यात्रा का वीडियो अब वायरल हो रहा है और उनके चाहने वाले इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. इससे ये भी साबित होता है कि वे कितने ही बिजी क्यों न हों लेकिन वोट देकर देश के नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हैं. चूंकि वे अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग को बीच में छोड़ वोट देने किए घर आए हैं.
राम चरण मैसूर से वापस हैदराबाद पहुंचे
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता राम चरण को तेलंगाना विधान सभा चुनाव से पहले मैसूर से हैदराबाद के लिए एक निजी जेट लेते देखा जा सकता है. वो 30 नवंबर को अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं. आपको बता दें कि अभिनेता अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग के लिए मैसूर (Mysore) में थे लेकिन चुनावी वोट को लेकर वे अपने होमटाउन वापस आ गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि चुनावी प्रणाली कथित तौर पर फिल्म की कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मालूम हो कि 22 नवंबर को, राम चरण मैसूर हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां वो एक निजी जेट से पहुंचे थे. उन्हें ब्लैक ट्रकाजर के साथ नीली शर्ट पहने देखा गया था.
राम चरण की ‘गेम चेंजर’ के बारे में
शंकर द्वारा निर्देशित, ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है जिसमें राम चरण मुख्य भूमिका में हैं. कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है, जबकि स्क्रिप्ट राइटर शंकर हैं. इस फिल्म में राम चरण के अपोजिट में कियारा आडवाणी नजर आएंगी. उनके अलावा फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर कलाकारों की टोली भी अहम भूमिकाओं में होगी. फिल्म का निर्माण दिल राजू और सिरीश द्वारा किया जा रहा है जबकि ‘गेम चेंजर’ का संगीत थमन एस ने दिया है. इसकी सिनेमैटोग्राफर तिरू और संपादक शमर मुहम्मद तकनीकी दल का हिस्सा हैं. आखिरी बार राम चरण को एसएस राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर में देखा गया था. इसके बाद से वे एक ग्लोबल स्टार बन गए हैं और अब फैंस उनकी नई फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
.
Tags: South cinema, South cinema News
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 19:41 IST