रेस्त्रां में जमकर खाया मुर्गा-भात, बिल देखते ही आया हार्ट अटैक, एक झटके में आई मौत

Last Updated:March 04, 2025, 14:47 IST
राजसमंद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. यहां रेस्त्रां में खाने गए एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शख्स को बिल देखने के बाद हार्ट अटैक आया था.
रेस्त्रां के सीसीटीवी में कैद हो गई पूरी घटना (इमेज- फाइल फोटो)
इन दिनों भारत में एक बेहद अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिल रही है. पहले के समय में उम्रदराज लोगों के कमजोर दिल की वजह से हार्ट अटैक आता था. जब उम्र बढ़ जाती है तब अचानक ऐसी चीज हो जाना, जिसकी कल्पना ना की गई हो, लोगों को झटका दे जाती थी. ऐसी स्थिति में लोगों को हार्ट अटैक आ जाता था. लेकिन इन दिनों युवाओं को भी हार्ट अटैक का शिकार बनते देखा जा रहा है.
ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहां बैठे-बैठे या डांस करते हुए लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है. अब राजस्थान के राजसमंद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. यहां रेस्त्रां में खाना खाने के अब्द जब शख्स को बिल लाकर दिया गया, तो उसे देखते ही शख्स बेहोश हो गया. अस्पताल तक जाने तक उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि बिल देखने के बाद शख्स को हार्ट अटैक आ गया था.
जमकर खाया था खानाजानकारी के मुताबिक़, युवक नगर परिषद् में सफाई कर्मचारी था. 27 साल का सचिन रेस्त्रां में खाने गया था. वहां उसने पहले जमकर खाना खाया. कर्मी ने उसे बिल दिया. जैसे ही सचिन ने बिल देखा, उसने अपने पर्स से पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन उससे पहले ही काउंटर पर गिर गया. रेस्त्रां स्टाफ ने उसे उठाया और अस्पताल लेकर भागे. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
बिल देखकर लगा झटकाघटना एक मार्च की है लेकिन सोशल मीडिया पर रेस्त्रां का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है. डॉक्टर्स ने अस्पताल में सचिन को मृत घोषित कर दिया था. डॉक्टर्स के मुताबिक, सचिन की मौत हार्ट अटैक से हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने हार्ट अटैक की वजह होटल का बिल बताया. हालांकि, सचिन के पिता राजसमंद पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं. ऐसे में बिल देखकर हार्ट अटैक की बात पर यकीन करना मुश्किल है.
First Published :
March 04, 2025, 14:47 IST
homerajasthan
रेस्त्रां में खाया मुर्गा-भात, बिल देखते ही आया हार्ट अटैक, एक झटके में आई मौत