VIDEO: जब मंत्री के सामने बोला ‘मुर्दा’…यो कौन खडैया सै? तो माफी मांगने लगे अफसर, दांत निकालते रहे लोग

Last Updated:April 05, 2025, 08:06 IST
Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक व्यक्ति ने खुद का डेथ सर्टिफिकेट दिखाकर सबको हैरान कर दिया. बलवान सिंह ने मंत्री राजेश नागर से हेल्थ विभाग की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मीटिंग में बुजुर्ग ने अफसरों को घेर लिया.
हाइलाइट्स
बलवान सिंह ने खुद का डेथ सर्टिफिकेट दिखाया.मंत्री से हेल्थ विभाग की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग.अधिकारियों ने तुरंत सर्टिफिकेट रद्द किया.
कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मीटिंग के दौरान एक व्यक्ति ने खुद का डेथ सर्टिफिकेट दिखाकर सबको हैरान कर दिया. राज्य मंत्री राजेश नागर के सामने उस व्यक्ति ने कहा, “हेल्थ विभाग के अफसरों ने मुझे सरकारी रिकॉर्ड में मृत बताकर यह सर्टिफिकेट जारी किया है, जबकि मैं आपके सामने खड़ा हूं.”
उस व्यक्ति ने मंत्री से इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. शिकायतकर्ता का नाम बलवान सिंह है और वह सिरसमा गांव के रहने वाले हैं. जैसे ही उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई, हेल्थ विभाग के अधिकारी हड़बड़ा गए और तुरंत कार्रवाई करते हुए बलवान का डेथ सर्टिफिकेट रद्द कर दिया.
हालांकि, बलवान सिंह का कहना है कि सिर्फ सर्टिफिकेट रद्द करने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने इस गंभीर चूक की उच्चस्तरीय जांच की मांग की, ताकि भविष्य में किसी और को ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में व्यक्ति ने खुद का डेथ सर्टिफिकेट दिखाकर हैरान कर दिया. मंत्री राजेश नागर के सामने व्यक्ति ने कहा, हेल्थ अफसरों ने मुझे मृत बताकर यह सर्टिफिकेट जारी किया है, जबकि मैं आपके सामने खड़ा हूं.@cmohry pic.twitter.com/IoT75DCem2
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) April 5, 2025