Video: शाहरूख खान ने हाथ जोड़ माफी मांगी तो आकाश चोपड़ा ने कहा-आपने मेरा दिन बना दिया, देखिए ये क्यूट वीडियो

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में शान से शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने फाइनल में कदम रखा. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एकतरफा मुकाबले में मात देकर किंग खान की टीम ने फाइनल का टिकट पक्का किया. हर मैच की तरह ही इस मुकाबले में भी फ्रेंचाइजी मालिक शाहरुख खान टीम का हौसला बढ़ाने मौजूद थे. मैच के बाद जो हुआ उसने तो हर किसी का दिल जीत लिया.
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने लगातार तूफानी खेल दिखाते हुए आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई. लीग स्टेज में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची किंग खान शाहरुख की टीम ने क्वालीफायर में भी धमाकेदार खेल दिखाया. हैदराबाद की टीम को 159 रन पर रोकने के बाद टीम ने महज 13.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया. कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत को आसान बनयाा.
#ShahRukhKhan doing his traditional victory lap #KKRvsSRHhttps://t.co/zUdlCgRZla
— Sourav Srkian Das (@SrkianDas04) May 21, 2024