Entertainment
VIDEO अमिताभ बच्चन के हमशक्ल को देख भन्ना जाएगा आपका दिमाग

February 07, 2025, 19:03 ISTentertainment NEWS18HINDI
सामने इस वीडियो में नजर आ रहे शख्स को देखकर एक बार को तो बिग बी के फैंस भी कंफ्यूज हो गए थे. देखने वाले समझ ही नहीं पा रहे थे कि असली कौन से हैं और नकली . लोगों ने इस तरह दोनों को देख अपना सिर पकड़ लिया है और असली वाले को पहचाने में सोशल मीडिया पर होड लग गई है.