Entertainment
Vidyut Jammwal seen promoting ‘Crack’ movie on the streets of Delhi | विद्युत जामवाल ने दिल्ली की सड़कों पर मचाया धूम, एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल भी साथ आए नजर

मुंबईPublished: Feb 14, 2024 10:54:11 pm
Vidyut Jammwal Crakk Movie Promotion: पिछले दिनों खतरनाक स्टंट करने के चलते एक्शन स्टार विद्युत जामवाल को बांद्रा रेलवे पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। ऐसे में वह एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर धूम मचाते नजर आए।
Vidyut Jammwal Crakk Movie Promotion
Vidyut Jammwal Crakk Movie Promotion: एक्टर विद्युत जामवाल बीती रात मंगलवार को दिल्ली की सड़कों पर देखा गया। वह अपनी अपकमिंग मूवी ‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ मूवी की प्रमोशन करते नजर आये। इस दौरान उनके साथ बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अर्जुन रामपाल और अभिनेत्री एमी जैक्सन नजर आईं। यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होने वाली है।