IPL 2022 Eliminator: क्या हार के बाद केएल राहुल की मेंटॉर गौतम गंभीर ने लगाई क्लास? एंग्री लुक हो रहा वायरल

नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन लीग स्टेज में शानदार रहा. पहला सीजन खेल रही केएल राहुल की अगुवाई वाली इस टीम ने चैम्पियन जैसा खेल दिखाया. लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हारने के कारण लखनऊ का पहला खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. 208 रन के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी और 14 रन से मैच हार गई. लखनऊ टीम की इस हार से मेंटॉर गौतम गंभीर काफी निराश नजर आए.
मैच के बाद गंभीर और कप्तान केएल राहुल की जो तस्वीर सामने आई, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम के मेंटॉर और कप्तान के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई. क्योंकि गंभीर के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है. इस मैच में केएल राहुल ने 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 गेंद में 79 रन की पारी खेली थी. हालांकि, यह भी टीम की हार नहीं टाल पाई. जितने बड़े स्कोर का पीछा लखनऊ कर रही थी, उसके लिहाज से राहुल की बल्लेबाजी धीमी थी. वो सही वक्त पर तेजी से रन नहीं बटोर पाए. इसी वजह से लखनऊ लक्ष्य के करीब पहुंचकर भी चूक गई.
गंभीर-केएल राहुल की तस्वीर वायरल
मैच के बाद गंभीर और केएल राहुल के बीच लंबी बातचीत हुई. यह तो नहीं पता चला कि दोनों के बीच क्या बात हुई. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद गंभीर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की धीमी पारी को लेकर उनसे नाराज थे. गंभीर की जो तस्वीर वायरल हो रही है. उसमें फैंस को उनका अंदाज बिल्कुल रास नहीं आया. कुछ फैन्स ने लिखा कि गंभीर को केएल राहुल पर इस तरह हार का गुस्सा नहीं निकालना चाहिए था.

गौतम गंभीर का केएल राहुल को एंग्री लुक देना क्रिकेट फैंस को रास नहीं आ रहा. (Twitter)
IPL 2022: एलिमिनेटर मैच में दिनेश कार्तिक का छक्का देख सीट से उछल पड़े विराट कोहली- Video
यह भी पढ़ें: LSG vs RCB: रजत पाटीदार को ऑक्शन में नहीं खरीदा, टी20 का पहला शतक जड़ा, आरसीबी का विशाल स्कोर
इस मैच में लखनऊ ने काफी खराब फील्डिंग की. खुद कप्तान केएल राहुल ने भी आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कैच छोड़ा और कार्तिक ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए 23 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए. कार्तिक की इस पारी की बदौलत आरसीबी ने 207 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और बाद में यही लखनऊ पर भारी पड़ गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gautam gambhir, IPL 2022, IPL Play-offs, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : May 26, 2022, 14:17 IST