Rajasthan
सीने पर लिखे 'I Love You' से हुई विकास की पहचान, 4 साल बाद घर में आई खुशी
बाड़मेर: प्यार में इंसान क्या-क्या कर सकता है, इसका जीता-जागता उदाहरण पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के तोता पाड़ा गांव निवासी 32 वर्षीय विकास दर्जी का है. चार साल पहले अपने सीने पर “आई लव यू” लिखवाकर वो अपने घर से निकल गए था. और अनाथों और विमंदित बच्चों के साथ रहने लगा था. आखिरकार उसके परिजनों ने उसे राजस्थान के बाड़मेर में ढूंढ निकाला.