Rajasthan
Village men falling victim to silicosis | राजस्थान के इस गांव में मर रहे पुरूष, एक हजार से ज्यादा विवाहिता हो गई विधवा

जयपुरPublished: Jul 30, 2023 01:03:48 pm
राजस्थान में विधवाओं का भी एक गांव है।
राजस्थान के इस गांव में मर रहे पुरूष, एक हजार से ज्यादा विवाहिता हो गई विधवा
जयपुर। राजस्थान में विधवाओं का भी एक गांव है। यह गांव है बूंदी जिले का बुधपुरा गांव। यह विधवाओं का गांव है। यह हम नहीं कहते है, यह कहते यहां के आंकड़ें। यहां एक हजार से ज्यादा विधवाएं है। हालात दर्दनाक भी है और चौंकाने वाले भी। क्योंकि छोटी उम्र में ही यहां विवाहिता विधवा बनना शुरू हो जाती है। इस गांव को यह दर्द सिलिकोसिस बीमारी की वजह से मिला है। जहां पुरूषों की जवानी में ही मौत हो जाती है। बहुत कम ऐसे मामले है, जिसमें यहां के पुरूषों ने बुढ़ापा देखा होगा।