villagers adopted a unique method to control speeding vehicles – News18 हिंदी

मनीष पुरी/भरतपुर:- ट्रैफिक उल्लंघन और सड़क पर हो रही दुर्घटनाएं हमारी नजरों के सामने रोजाना होती हैं. तेज रफ्तार वाहन हर किसी की जान ले लेते हैं, चाहे वो छोटा वाहन हो या बड़ी गाड़िया हो. लेकिन अब भरतपुर और भरतपुर के आस-पास के शहरो में भी ट्रेफिक को कन्ट्रोल और तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों को रोकने के लिए अनूठा उपाय किया गया है.
ग्रामीणों ने मिलकर निकाला ये उपाय
यहां के स्थानीय निवासी गोविंद प्रसाद बताते हैं कि तेज रफ्तार वाहन को कंट्रोल में करने के लिए यहां के निवासियों ने कई उपाय किए, लेकिन सारे उपाय नाकाम रहे. फिर यहां के ग्रामीणों ने मिलकर एक उपाय सोचा और यहां पर एक शिव मंदिर की स्थापना कर दी. शिव मंदिर को बीच चौराहे पर स्थापना करने से तेज गति से आने वाली वाहनों की रफ्तार थम गई. उनकी तेज रफ्तार गति को कम करने के लिए शिव मंदिर की स्थापना गांव वालों द्वारा की गई.
तेज रफ्तार वाहनों पर लगी लगाम
गोविंद प्रसाद बताते हैं कि यहां बजरिया में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा था और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी. इसे देख यहां के ग्रामीणों ने मंदिर की स्थापना की, जिससे तेज रफ्तार आने वाले वाहन धीमे चल सके और यातायात की दुर्घटनाएं कम हो सके. गोविंद प्रसाद ने बताया कि यहां पर मनचले एवं बदमाश प्रगति के लोग तेज रफ्तार वाहन से निकलते थे और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी.
इससे परेशान होकर यहां के लोगों ने इस मंदिर की स्थापना की. इससे तेज गति में चलने वाले वाहन कंट्रोल में हुए और दुर्घटनाएं बहुत कम देखने के लिए मिली. इसीलिए इस महादेव मंदिर को ट्रैफिक कंट्रोल महादेव भी कहा जाता है और अब इस मंदिर की वजह से ट्रैफिक तोड़ने और दुर्घटना होने में कमी आई है. लोग अब इस मंदिर में पूजा-पाठ भी करते हैं.
.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news, Traffic rules
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 11:29 IST