Rajasthan
Villagers collected lakhs of rupees to get two daughters married | दो बहनों की शादी से ठीक पहले घर में लगी आग, नोट, गहने, कपड़े सब जल गया, एक आवाज पर नोटों का ढेर लगा दिया गांव ने, इतने लाख जमा
जयपुरPublished: May 15, 2023 01:36:29 pm
दरअसल तला गांव में रहने वाले बाबूलाल की दो बेटियों की शादी 13 मई को होनी थी।
pic
जयपुर
Rajasthan में शादियों हो और उनकी चर्चा ना हो….। ऐसा कैसे हो सकता है….। अब बाड़मेर जिले में रहने वाली दो बहनों की शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। उनकी शादी से ज्यादा चर्चा उन गांव वालों की हो रही है जिन्होनें बेटियों की शादी में नोटों का ढेर लगा दिया। इतना पैसा जमा हो गया सिर्फ दो दिन में ही कि आराम से दोनो बहनें विदा हो गई। मामला बाडमेर जिले के चौहट्टन इलाके में स्थित तला गांव का है। दरअसल तला गांव में रहने वाले बाबूलाल की दो बेटियों की शादी 13 मई को होनी थी।