रात 3 बजे गांव में गूंजा खतरे का अलार्म, लाठियां लेकर दौड़े ग्रामीण, जानिए पूरा मामला

Last Updated:March 26, 2025, 13:10 IST
पाली जिले के बलवना गांव में लेपर्ड का आतंक जारी है. कुछ दिन पहले लेपर्ड के हमले में युवक की मौत हुई थी. वन विभाग ने रात में लेपर्ड को ट्रेंक्युलाइज कर रेस्क्यू किया और जोधपुर भेजा.
लेपर्ड को देख ग्रामीण लाठियां हाथ में लेकर पहुंचे इस जगह
हाइलाइट्स
पाली जिले के बलवना गांव में लेपर्ड का आतंक जारी है.वन विभाग ने रात में लेपर्ड को ट्रेंक्युलाइज कर रेस्क्यू किया.लेपर्ड को जोधपुर के माचिया पार्क भेजा गया.
हेमंत लालवानी/पाली. पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के बलवना गांव में लेपर्ड का आतंक अभी भी बना हुआ है. इसी गांव में कुछ दिनों पहले लेपर्ड के हमले में एक युवक की जान चली गई थी. अब एक बार फिर रात के समय लेपर्ड दिखाई दिया, जिसे वन विभाग की टीम ने तत्काल ट्रेंक्युलाइज कर रेस्क्यू कर लिया. शाम ढलते ही लेपर्ड ग्रामीण नेमाराम देवासी के बाड़े में नजर आया, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई. भीड़ जमा होने के कारण लेपर्ड बाड़े में ही छुप गया. इसके बाद जोधपुर और उदयपुर से आई वन विभाग की टीमों ने देर रात उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया, ताकि कोई और इसकी चपेट में न आए.
फिर नजर आया लेपर्डपाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के बलवना गांव में कुछ दिनों पहले लेपर्ड के हमले में एक युवक की मौत हो गई थी, वहां एक बार फिर रात में लेपर्ड नजर आया. जोधपुर और उदयपुर से आई टीम ने रात करीब 3 बजे उसे ट्रेंक्युलाइज कर बुधवार सुबह जोधपुर के माचिया पार्क भेज दिया. मंगलवार रात को लेपर्ड अचानक गांव में आ धमका और शाम ढलने के बाद नेमाराम देवासी के बाड़े में दिखाई दिया. इसकी खबर आग की तरह फैली, जिससे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. भीड़ से घबराकर लेपर्ड कई घंटों तक बाड़े में छुपा रहा, यह स्थिति रात करीब 12:30 बजे तक बनी रही.
ग्रामीणों की भीड देख डर गया लेपर्डग्रामीणों की भीड़ के कारण डरा हुआ लेपर्ड एक बाड़े में छुप गया. बाद में जोधपुर और उदयपुर से आई टीम ने मंगलवार देर रात करीब तीन बजे उसे ट्रेंक्युलाइज कर रेस्क्यू किया. इस दौरान मौके पर वन विभाग और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे. लेपर्ड के हमले के डर से ग्रामीण पूरी रात लाठियां लेकर पहरा देते रहे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बलवना गांव के पशुपालक भोलाराम देवासी पर सुमेरपुर में सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस के पास लेपर्ड ने हमला कर उनकी जान ले ली थी.
काफी देर छुपा रहा लेपर्ड
वन विभाग की टीम ने मंगलवार रात जिस लेपर्ड का रेस्क्यू किया, वह करीब डेढ़ से दो साल की मादा थी. ग्रामीणों की भीड़ के कारण वह एक बाड़े में छुपी रही. रात करीब तीन बजे वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेंक्युलाइज कर पकड़ा. इससे पहले ग्रामीणों ने लाठियां लेकर उसे चारों ओर से घेर रखा था ताकि रेस्क्यू टीम उसे सुरक्षित पकड़ सके. लेपर्ड को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया और बकरा भी बांधा गया, लेकिन वह जाल में नहीं फंसी. आखिरकार, घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने उसे ट्रेंक्युलाइज कर रेस्क्यू किया.
रेस्क्यू कर जोधपुर भेजा
वन विभाग पाली के डीएफओ पी. बाला मुरुगन के अनुसार, उदयपुर और जोधपुर से आई टीमों ने मंगलवार देर रात करीब तीन बजे बलवना गांव में लेपर्ड को ट्रेंक्युलाइज किया. इसके बाद बुधवार सुबह उसे जोधपुर के माचिया पार्क भेजा गया, यहां वन विभाग की टीम उसकी निगरानी कर रही है.
First Published :
March 26, 2025, 13:10 IST
homerajasthan
रात 3 बजे गांव में मचा हड़कंप, लाठियां लेकर दौड़े ग्रामीण, जानिए पूरा मामला