National

VIRAL PIC: 34 साल पहले भी खूबसूरत दिखती थी ये फेमस हीरोइन, डायरेक्टर है कुर्ता पजामा पहने दिख रहा उनका दूल्हा

नई दिल्लीः निर्देशक मणिरत्नम (Director Mani Ratnam) भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं जिन्होंने कई पैन इंडिया फिल्मों का निर्माण किया है. एसएस राजामौली की तरह ही कई स्टार्स उनकी फिल्मों में काम करने का सपना देखते हैं. उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और आखिरी बार उनकी PS आई थी जो 2 भागों में रिलीज हुई थी. मणिरत्नम जहां अपने निर्देशन के लिए जाने जाते हैं तो वगीं उनकी वाइफ सुहासिनी भी एक अभिनेत्री रही हैं. वे भी अपने क्षेत्र की दिग्गज हैं और उन्होंने कई हिट फिल्मों में एक साथ काम किया है. फिलहाल इस कपल की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें इनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

1968 को शादी के बंधन में बंधी थीं सुहासनी
मणिरत्नम और सुहासिनी 26 अगस्त, 1988 को शादी के बंधन में बंधे और अपने-अपने करियर में भारी सफलता का श्रेय एक-दूसरे को देते हैं. इसी बीच 2023 में उनकी शादी की तस्वीरों का एक कोलाज इंस्टाग्राम पर सामने आया. सुहासिनी के उनके एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया. दिलचस्प बात ये है कि साउथ में अब तक आपने जितने भी दूल्हे देखे होंगे, उन्हें शर्ट और धोती में ही देखा होगा लेकिन मणिरत्नम ने अपनी शादी में साधारण कुर्ता-पायजामा पहना था और सुहासिनी ने पारंपरिक साड़ी पहने दुल्हन के रूप में दिखीं. इसमें दूल्हे ने सिर पर किसी तरह की पगड़ी या मुकुट भी नहीं पहना. वे एक सिंपल कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. सुहासिनी के फैन क्लब ने तस्वीरों के लिए एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को क्रेडिट दिया है.

शुरुआत में सुहासिनी ने रिजेक्ट कर दिया था मणिरत्नम का प्रपोजल
मणिरत्नम और सुहासिनी की प्रेम कहानी दिलचस्प थी. एक पोर्टल के साथ इंटरव्यू में सुहासिनी ने याद किया कि जब मणिरत्नम ने रिश्ते के विचार के साथ उनसे संपर्क किया था, तो उन्होंने प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था. स्वाति अभिनेत्री ने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा था कि वो एक पारंपरिक लड़की है और रिश्तों के बजाय केवल शादी में रुचि रखती है. फिल्म निर्माता अपने दिल और दिमाग में स्पष्ट था और उसने सुहासिनी से शादी के विचार के लिए हां कहने में कोई समय बर्बाद नहीं किया. इसके बाद इस जोड़े ने शादी कर ली और 1992 में उन्हें एक बच्चे का जन्म हुआ. दोनों ने उसका नाम नंदन मणिरत्नम रखा था.

अपने रिश्ते से खुश हैं सुहासिनी
एबीपी को दिए इंटरव्यू में सुहासिनी ने अपनी शादी के बारे में और भी बातें कीं. उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छा समय बिताया. हमारे पास चांदनी है और हमारे पास समुद्र तट से आने वाली हवा है. हमारे पास पृथ्वी पर उपलब्ध सबसे अच्छा भोजन साउथ इंडियन फूड है. फिर हम एक-दूसरे के सामने बैठते हैं और भोजन का आनंद लेते हैं और कहते हैं कि हम कितने भाग्यशाली हैं. मुझे लगता है, बहुत कम लोग ऐसा करते हैं. हम एक-दूसरे की कंपनी और दुनिया ने हमें जो दिया है, उससे बहुत खुश हैं. हम अभी भी एक-दूसरे से बोर नहीं हुए हैं.’ दोनों की शादी को 34वां साल चल रहा है.

इन फिल्म के लिए जानी जाती हैं सुहासिनी
आपको बता दें कि स्टार वाइफ सुहासिनी ने इंदिरा (Indira), नेन्जाथाई किलाथे (Nenjathai Killathe) और अन्य जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने आखिरी बार विक्रांत रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म Spark: L.I.F.E. में अभिनय किया था. मणिरत्नम बतौर निर्देशक अपनी आगामी फिल्म ठग लाइफ का इंतजार कर रहे हैं.

Tags: Mani ratnam, South Actress, South cinema News

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj