Rajasthan

Viral Python found in bathroom in Queensland, Australia, snake catcher | Ajab Gajab News : इस घर के बाथरूम में शावर के ऊपर बैठा था इतना बड़ा अजगर, नजर पड़ी तो हैरान रह गया ये शख्स

सांप एक ऐसा जानवर है, जिससे हर कोई को डर लगता है। अगर आपको सपने में भी एक बार सांप दिख जाए, तो आपके पसीने छूट जाते हैं। यह एक ऐसा जीव है जो कि अगर जू के पिंजरे में भी नजर आ जाए या फिर टीवी में दिख जाए, तो डर एक समान ही लगता है। क्या आपने सोचा हैं, कि अगर वही सांप ठीक आपके ऊपर आ जाए तो आपका क्या होगा?


Snake in Bathroom Shower :
सांप एक ऐसा जानवर है, जिससे हर कोई को डर लगता है। अगर आपको सपने में भी एक बार सांप दिख जाए, तो आपके पसीने छूट जाते हैं। यह एक ऐसा जीव है जो कि अगर जू के पिंजरे में भी नजर आ जाए या फिर टीवी में दिख जाए, तो डर एक समान ही लगता है। क्या आपने सोचा हैं, कि अगर वही सांप ठीक आपके ऊपर आ जाए तो आपका क्या होगा? सही तो ये हैं, आप डर के मारे आपकी हालत खराब हो जाएगी। और आप पसीने पसीने हो जाऍंगे। ऐसा ही एक मामला हाल ही में एक व्यक्ति के साथ हुआ। जब उसे अपने बाथरूम में एक लंबा सांप (Python in Bathroom) नजर आया। और ये कोई साधारण सांप नहीं होकर, बल्कि खास किस्म का बेहद मोटा अजगर था।

यह भी पढ़ें

शख्स के पेट में हुआ तेज दर्द, एक्स रे किया तो अंदर का नजारा देख उड़ गए डॉक्टर्स के भी होश

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड (Queensland, Australia) में एक भयानक हैरान करने वाली घटना घटी। यहां यह व्यक्ति जैसे ही अपने बाथरूम में नहाने गया। तो उसेने देखा कि शावर के ऊपर बैठा एक मोटा सारा पायथन दिखाई दिया। जो देखने में काफी सुस्त सा लग रहा था। यह सांप इतना लंबा था कि जो भी उसको देखता उसके ही होश उड़ जाते। उस शख्स ने तुरंत ही सांप पकड़ने वाली संस्था जिसका नाम गोल्ड कोस्ट था। उसके संस्थापक हडसन स्नेक कैचिंग को फोन किया।

यह भी पढ़ें

यहां के मर्दों को देखते ही आकर्षित हो जाती हैं लड़कियां, जानिए क्या है ऐसा

अजगर की लंबाई 6 फुटसोशल मीडिया (Socail Media) के पलेटफार्म फेसबुक पर इस संस्था ने दो फोटोज शेयर करते हुए, लिखा कि कार्पेट पायथन ने उनके क्लाइंट को बुरी तरह से डरा दिया। जैसे ही वह बाथरूम में गए। वहां उनको एक लंबा अजगर दिखाई दिया। जिसकी लम्बाई लगभग 6 फुट थीं। इस संस्था के संस्थापक जैकसन स्नेक कैचर (Jackson Snake Catcher) फटाफट उनके घर पहुंच गया। और जैसे ही वो वह पहुंचे उस सांप को देख एक बार की तो उनके भी होश उड गए। उसका वजन लगभग 10 किलो था। वह बाथरूम में शावर के ऊपर फाइबर (Fiber) की दीवार पर लटका हुआ था।viral_python_in_bathroom_snake_from_queensland_australia_aq.jpg

यह भी पढ़ें

सैलून में बाल कटवाने गया शख्स, बिल देखकर उड़ गए होश, लोन लेकर चुकाना पड़ा पैसा

जैक्सन ने कैसे हटाया सांप कोजैकसन ने जैसे ही इस सांप को देखा, वैसे ही उसने अपने औजारों से केवल 30 सेकेंड के अंदर सांप को पकड़ लिया पर उसे ऐसा लगा कि वह सांप वहां से हट जाने से बिलकुल भी खुश नहीं था। एक रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया। कि यह सांप ऑस्ट्रेलिया (Australia) कि सर्दी के कारण बाथरूम के लैंप के नीचे आकर बैठ गया था। और जैसे ही जैकसन उसको हटाने गए। वैसे ही वह उनको काटने के लिए दौड़ रहा था। और ऐसा भी उन्होंने बताया कि सांप छत के रास्ते से घर के अंदर आया था। कार्पेट पायथन नस्ल (Carpet Python) के सांप जहरीले नहीं होते हैं और ना ही वह काटते हैं। तथा: इनकी लंबाई 13 फीट से ज्यादा नहीं होती हैं। ऑस्ट्रेलिया में सांपों का घर में घुसना कोई बड़ी और नई बात नहीं है। यहाँ आए दिन ऐसे कई वीडियोज और फोटोज वायरल (Viral Photos) होते रहते हैं। जिसमें साफ़ देखा जा सकता हैं, कि सांप उनके घरों के अंदर घुसते हुए नजर आ रहे है। अभी कुछ दिनों पहले ही एक खबर आई थी कि ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड (Queensland, Australia) में भी एक महिला के साथ उनके अपने में बिस्तर में 6 फुट लंबे जहरीले सांप को देखकर वो हैरान रह गई। महिला ने जैसे ही अपने बिस्तर की चादर को बदलने के लिए अपने बेडरूम में गई, तो उसने पाया कि उसके कंबल के नीचे एक बेहद लंबा जहरीला ईस्टर्न ब्राउन सांप (Eastern Brown Snake) बैठा था।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj