Viral Video: शख्स ने ऑर्डर की भेज थाली, IRCTC ने भेज दिया ऐसा खाना, जीवन भर नहीं भूलेगा

Railway News: इंडियन रेलवे में जितना मुश्किल कंफर्म टिकट मिलना हो गया ह उतना ही ट्रैवलिंग को दौरान साफ सुथरा खाना मिलना. रोजाना कहीं न कहीं रेलवे में पैक्ड खाने को लेकर वीडियो वायरल होते रहता है. सोशल मीडिया पर कभी बासी तो कभी खराब क्वालिटी के खाने को लेकर आईआरसीटीसी ट्रोल होते रहता है. फिर भी वह यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने की अरेंजमेंट में कोई सुधार करता नहीं दिख रहा है. अबी हाल में सोशल मीडिया पर एक खाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका भी ट्रेन की पेंट्रीकार या आईआरसीटीसी के साइट से खाना ऑर्डर करना नहीं चाहेंगे.
सोशल मीडिया रेडिट (Reddit) पर वीडियो वायरल हो रहा है. एक शख्स ट्रेन में यात्रा के दौरान पहली बार IRCTC एप्प से वेज खाना ऑर्डर किया था. वह शख्स चावल, दाल और दो सब्ज़ियों वाला अपना ऑर्डर जैसे खोलता है, उसके गुलाब जामुन के डब्बे में एक जिंदा कॉकरोच टहल रहा था. उसने खाने का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. उसने वीडियो को कैप्शन दिया है- ‘पहली बार मैंने IRCTC से डिनर ऑर्डर किया और मुझे ये मिला, जिंदा कॉकरोच’